दुर्ग। 04 अगस्त 2025, (सीजी संदेश) : दिनांक 1 से 3 अगस्त तक आयोजित एकेडमी 360° ऋषभ नगर दुर्ग में 4थी जिला स्तरीय कुडो टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ जिसमें धमधा. पाटन और दुर्ग जिले के लगभग 350 से ज्यादा खिलाड़ी. कोच मैनेजर ने हिस्सा लिया जिसमें दुर्ग शहर के खिलाड़ियों ने ओवर आल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया द्वितीय स्थान पर धमधा ब्लॉक और तृतीय स्थान पर पाटन ब्लॉक रहा इस प्रतियोगिता में आगामी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए टीम चयन किया गया है।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुडो एसोसिएशन जिला दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा सिंह विशेष अतिथि समाज सेवक आशीष सुराना रहें. अनुराधा ने अपने उधबोधन में कुडो खेल के बारे में जानकारी दी की कुडो एसोसिएशन दुर्ग मान्यता प्राप्त खेल संघ है जिसे छत्तीसगढ़ साशन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 30 जून को मान्यता पत्र जारी हुआ है जिससे खिलाड़ियों को आगे कुडो खेल की विभिन्न गतिविधियों में साशन की बेनिफिट है वो सीधे खिलाड़ियों को मिलेंगी. इस कार्यक्रम में जिला संघ की सचिव लीलिमा सोनी एवं कोषाध्यक्ष द्रविड़ यादव उपस्थित रहें।
4थी जिला स्तरीय कुडो मार्शल आर्ट टूर्नामेंट में 350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने दिखाया दम
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



