भिलाई 13 जून 2025। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के लाईफ साइंस विभाग की प्रोफेसर निहारिका देवांगन एवं स्वेता गायकवाड़ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए पाठ्यक्रम पर आधारित 4 पुस्तके लिखी हैं।आज विमोचन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने किया। वनस्पति शास्त्र की प्रायोगिक जानकारी सहित ये पुस्तकें विधार्थियों को जान नई तकनीक की जानकारी देंगी वहीं उनके प्रायोगिक कार्य को आसान बनाएगी।डॉ निहारिका ने बताया कि एन ई पी के पाठ्यक्रम में प्रायोगिक ज्ञान को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है। प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के विधार्थियों के लिए ये किताबें पूरी तरह मददगार होंगी और उन्हें पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी। किताब में विषय अनुसार चित्रों के माध्यम से प्रायोगिक कार्य को आसान तरीके से समझाया गया है।ये किताबें हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में हैं, नई दिल्ली के एलीट प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।
विमोचन करते हुए कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में नई नई तकनीक उपलब्ध हों रहीं है विधार्थियों को इनसे परिचित कराना शिक्षकों का दायित्व है।किताबों की सार्थकता तभी है जब विषय वस्तु की प्रस्तुति बेहतर और आसान तरीके से की जाए,जिसमें इन पुस्तकों के लेखक सफल रहें है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने भी इस अवसर पर दोनों प्राध्यापकों को बधाई दी है। इस अवसर पर डॉ सुशील चंद्र तिवारी, डायरेक्टर विकास, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई उपस्थित थे।
वनस्पति शास्त्र की 4 किताबें विमोचित,,,,,किताबों की सार्थकता तभी है जब विषय वस्तु की प्रस्तुति बेहतर और आसान तरीके से की जाए : आईपी मिश्रा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment