भिलाई तीन 9 जून 2024। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई 3 चरोदा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में नान मेडिकल अस्सिटेंट (कुष्ठ कार्यकर्ता) जे डी मानिकपुरी की सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की सेवा करने वाले कर्मचारी दो तरह से पुण्य कमाते हैं ।
एक समय पर कुष्ठ रोगी को बहार रखा जाता था उनको दवा खिलाकर रोग मुक्त कर रोग प्रसारण दर रोकना डबल पुण्य है।अध्यक्षता कर रहे जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला ने कहा कि जे डी मानिकपुरी ने 35वर्ष तक कुष्ठ रोगी खोजें, विकृत वाले मरीजों का आप्रेशन कराया । हमे अपने स्वास्थ्य कर्मचारी पर गर्व है । विशेष अतिथि डा स्वामी देव भूपेन्द्र ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्पिता शर्मा ,डा नितिन कश्यप ,डा कीर्ति तिर्की व संभागीय अध्यक्ष अजय नायक बीईटीओ प्रकोष्ठ संयोजक बी एल वर्मा ने जे डी मानिकपुरी के कार्यों की सराहना करते हुए नये कर्मचारियों को अनुशासन कर्तव्य निष्ठा लगन से कार्य करने कहा है।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि इस अवसर पर जेडी मानिकपुरी को शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र के साथ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा जे पी मेश्राम जो जून माह में सेवानिवृत्त होंगे उन्हें भी विशिष्ट सम्मान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सुशोभित किया है।कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती ,आर विश्वास श्रीमती पी स्वामी,श्रीमती उषा वर्मा,श्रीमती पी शर्मा ,श्रीमती राज विजय लक्ष्मी ,कुमारी देवीलाचंद्राकर,कुमेश साहू ,देवेन्द्र राजपूत,यशवंत साहू ,जितेन्द्र पटेल ,मुरली मनोहर वर्मा,एम पंडैया ,जी मोहन राव ,द्रौपदी, हेमलता ,गीते ,थानेश्वरी साहू ,वर्षा वर्मा ,मनीष स्वर्ण कार, मीरा साहू, आकांक्षा पोलेश,चमृपाकली सोनी,के वेंकट राव ,हिमांशु सूर्यवंशी ,सी एल मैत्री, देवांगन,टी आर साहू, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।