भिलाई दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा छ.ग.राज्य और भिलाई शाखा तथा महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक बुद्ध विहार मे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम की अध्यक्षता और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती खांडेकर की प्रमुख उपस्थिति मे संपन्न हुई।विगत 10-11 माह से किसान विरोधी तीन काले कानूनो के खिलाफ चल रहे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यो मे जारी किसान आंदोलन के तहत किसान संगठनो द्वारा 27 सितंबर को किये गये भारत बंद के आव्हान और समर्थन की अपील की है। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की आयोजित बैठक का संचालन करते हुए भिलाई शाखा के महासचिव सुधेश भाऊ रामटेके ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के कारण देश का किसान खेत की बजाय सड़क पर बैठा हुआ है।ये सरकार के लिए शर्मिन्दगी का विषय है। बैठक को संबोधित करते हुए भारती खांडेकर ने कहा कि आज हमारी किसान माताऐ बहने किसान भाइयो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर धूप गर्मी, बारिश और ठंड मे भी अपने हक के लिए सड़क की लड़ाई लड़ रही है।इसलिए छत्तीसगढ़ की महिलाए भी खुलकर भारत बंद का समर्थन कर आंदोलन को सफल बनायेंगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनिल मेश्राम ने कहा कि किसान की लड़ाई अन्न की लड़ाई है और अन्न से भारत के हर नागरिक का वास्ता है इसलिए यह लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने छत्तीसगढ़ का बौद्ध समाज सड़क पर उतरकर किसान आंदोलन को सफल बनायेगा। बैठक को ठाणेन्द्र कामडे, गौतम खोब्रागड़े, राजू मेश्राम, अजय रामटेके ने भी संबोधित करते हुए भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान सभी समाज से किया। आंदोलन को समर्थन प्रदान करने वालो मे विनोद बंसोड, एडवोकेट मनोज मून, हरीश वाहने, सुनिल गणवीर, शील रत्न बंसोड, राजेश हुमने, राजेश बंजारी, केके चौहान, खरेन्द्र मेश्राम, डी एम डोंगरे, यशवंत रामटेके, अरूण श्यामकुवर, कपिल तभाने, भीमराव वाहने, बृजेश मेश्राम, मोहन रामटेके, हेमनाथ रामटेके, हितेश गजभिये, किरण श्यामकुवर, वंदना बौद्ध, नीतू डोंगरे, सीमा शेंडे, संगीता खोब्रागड़े, वंदना पानतवने, अल्का तभाने, श्वेता वासनिक, कल्पना गजभिये, मीना ताई, सुजाता वाहने, वंदना मेश्राम, संगीता पटेल, अनिता मेश्राम, शीला कामले, सरोज हुमने, शीला डोंगरे, ममता मेश्राम सहित अनेक लोग शामिल है।
27 सितंबर के भारत बंद को दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने दिया समर्थन ,,,,,किसान आंदोलन हर धर्म हर समाज से जुड़ा जनहित का मामला : मेश्राम,,,,,महिलाए खुलकर आंदोलन का हिस्सा बने : भारती
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment