भिलाई। 15 मार्च : 17 से 21 मार्च तक गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने वाली सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग की टीम 15 मार्च को गाजीपुर के लिए रवाना हुई।
छत्तीसगढ़ की टीम के चयनित सदस्य इस प्रकार है :
सब-जूनियर बालक वर्ग : त्रिदेव सोनानी, फणींद्र ध्रुव, आशीष मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, अतुल सोनी, देवेंद्र कुमार साहू,
सब-जूनियर बालिका वर्ग : शेफाली नायर,
जूनियर बालक वर्ग : बलराम साहू, देवेंद्र बाग, आशीष गलपांडे, लक्ष्य कड़ाऊ, भागीरथ साहू, मयंक सोनी,
जूनियर बालिका वर्ग :
ममता रजक, डी. भाविका,
रेफरी/ऑफिशल : नस्कर टंडन, रमाशंकर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, विक्रमजीत सिंह
पावर जिम सेक्टर 6, भिलाई में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लक्ष्मीपति राजू (अध्यक्ष खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग नगर पालिक निगम भिलाई) रवि शंकर सिंह (अध्यक्ष अधिवक्ता संघ दुर्ग) बीएल चंदवानी (अध्यक्ष बीएसपी पावर लिफ्टिंग संघ एवं उप महाप्रबंधक बीएसपी) केएस अनिलजीत (भारतीय टीम के कोच एवं वीर हनुमान अवॉर्डी ) ए. नागभूषण (सचिव छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग संघ) कृष्णा साहू (गुंडाधुर अवॉर्डी, विक्रम एवं वीर हनुमान सिंह अवॉर्डी) ने पावर जिम में समस्त चयनित खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा इन खिलाड़ियों को पदक जीतने की संभावना के साथ टीम को रवाना किया।