भिलाई। 19 अक्टूबर : छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में कुम्हारी जूडो क्लब एवं अनलिमिटेड जूडो एकादमी, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई द्वारा 20 वीं राज्य स्तरीय सब जुनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता (बालक/ बालिका) का आयोजन 20 से 22 अक्टूबर तक मंगल भवन, खारुन ग्रीन, कुम्हारी में किया जा रहा है । आयोजक समिति के रवि कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार कुम्हारी में किया जा रहा है । हमारा प्रयास है कि आने वाले खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल वातावरण हम प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले जा सकें। प्रदेश जूडो संघ के महासचिव ब्लैक बेल्ट एवं राष्ट्रीय रेफरी एस.आर.सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 15 जिले की सूचना प्राप्त हो चुकी है । प्रतियोगिता सब जुनियर वर्ग 12 वर्ष से अधिक 15 वर्ष से कम तथा कैडेट 15 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में खेली जावेगी। सब जुनियर बालक एवं बालिका के 9-9 वजन समूह तथा कैडेट बालक बालिका के 8-8 वजन समूह में खेली जावेगी। जिसके लिए प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के रेफरीयों तथा राज्य रेफरियों को आमंत्रित किया गया है । प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष एवं वाईस चेयरमेन टेक्निकल जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया अरुण द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जूडो महासंघ द्वारा 7 नवम्बर 2021 से 13 नवम्बर 2021 तक पंजाब में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रदेश की इस राज्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त.खिलाड़ियों को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। आयोजक समिति के रविकुमार एवं प्रदेश महासचिव एस.आर.सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 अक्टूबर 2021 को शाम 4.00 बजे एवं समापन 22 अक्टूबर 2021 को शाम 5.00 बजे अनेक गणमान्य अतिथियों के सानिध्य में किया जावेगा ।