भिलाई-3। 27 मई : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-3 व शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के समस्त गामीण स्वास्थ्य संयोजिका व नगर निगम चरोदा के कम्प्यूटर आपरेटरो की बैठक आयोजित कर 2 मई से 18मई तक हुए कोविड टीकाकरण की आन लाइन एंट्री का कार्य पूर्ण कराया गया इस संबंध मे शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैययद असलम ने बताया कि सीजी टीका एप पोर्टल ओर कोविन एप मे तकनीकी समस्याओं के कारण आफ लाइन मैनुअल टीकाकरण कर रिकार्ड रखा गया था छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर सभी रिकॉर्ड आनलाइन करने जिला टीकाकरण अधिकारी डा दिव्या श्रीवास्तव ने सभी एंट्री पूरी करने जिले के सभी सेंटर को निर्देश दिया था। नगर निगम चरोदा आयुक्त कीर्तिमान सिंह ने इस संबंध मे चरोदा के सभी वैक्शीनेशन सेंटरो मे बीईईटीओ सैय्यद असलम को सतत मानिटरिंग ओर रिपोरटिग की जिम्मेदारी सौपीं थी। चरोदा अंतगर्त सभी ने टीम वर्क मे कार्य कर सफलतापूर्वक एंटी पूरी कर दी है।