भिलाई। 17 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : कोविड से बचाव के लिये 18 और 19 जनवरी को वैक्सीनेशन महाअभियान अयोजित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है ऐसे में हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने भिलाई निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके इसके लिए एएनएम, वैक्सीनेटर, सीआरपी, मितानीन को टीम में शामिल किया गया है। भिलाई में टीकाकरण महाअभियान के लिये 65 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए है इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में मोबाईल टीम उपलब्ध रहेगी जो घूम घूम कर वैक्सीन लगायेगी। महापौर नीरज पाल एवं सभापति गिरवर बंटी साहू ने टीकाकरण अभियान में जुड़ने सभी नागरिकों से अपील की है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे टीकाकरण अभियान को लेकर जोन आयुक्त एवं अधीनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित कर रहे है। वहीं टीकाकरण से छूटे हुए लोगो का फील्ड सर्वे कार्य किया जा रहा है, ताकि प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के छुटे हुये व्यक्तियों का टीकाकरण हो सके। नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को महा अभियान के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किये गये है। प्रत्येक जोन आयुक्त को वैक्सीनेशन के लिये जिम्मेदारी दी गई है, नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने मुनादी एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार निगम क्षेत्रो में किया जा रहा है। निर्धारित किये गए 65 सेंटर में कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जाएंगे, इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर दोनों डोज लगा चुके है ऐसे लोगों के लिए प्रीकोसन के तौर पर बूस्टर डोज लगाने की सुविधा सभी केंद्रों में रहेगी।
कोरोना से बचना है तो मास्क और वैक्सीन है जरूरी –
भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल और सभापित गिरवर बंटी साहू ने निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन हर स्तर पर प्रयास कर रही है। 18 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाए हैं वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन लगाएं और कोरोना से लड़ने में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाए।
इन 65 केंद्रों में लगेगी वैक्सीन –
18 जनवरी को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 65 केंद्र भिलाई निगम क्षेत्र में तैयार किए गए हैं जहां कोई शील्ड को वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा इसके अलावा जिन नागरिकों ने या फ्रंटलाइन वर्कर जिन्होंने दोनों वैक्सीन का दोनों डोज लगा चुके हैं उन्हें प्रकाशन के तौर पर बूस्टर डोज लगाने की सुविधा भी सभी केंद्रों में होगी।
पीएचसी जूनवानी खमरिया, आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, शिव मंदिर मॉडल टाउन, सियान सदन नेहरू नगर, यूपीएचसी कोसानगर, मुक बधिर शाला प्रियदर्शनी परिसर एवं आश्रय स्थल, सियान सदन राधिका नगर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कृष्णा नगर, नेशनल पब्लिक स्कूल राजीव नगर सुपेला, सामुदायिक भवन शक्ति चौक लक्ष्मी नगर सुपेला, निजाम चौक फरीदनगर कोहका, रुंगटा कॉलेज, पीएचसी कोहका पुरानी बस्ती, शासकीय पूर्व कन्या माध्यमिक शाला सुपेला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुपेला नेहरू भवन, शास्त्री हॉस्पिटल कॉन्टैक्टर कॉलोनी सुपेला, भिलाई एनएयर समाजम स्कूल सेक्टर 8, सियान सदन मिलन चौक हुडको, प्राथमिक शाला दशहरा मैदान शांतिनगर, अम्बेडकर नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आँगबाड़ी केंद्र, शकुंतला विद्यालय राजीव नगर कोहका, पीएचसी वैशाली नगर, सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर जलाराम के पीछे कुरूद, लीला मंच कुरूद बस्ती शासकीय प्राथमिक शाला भवन घासीदास नगर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हाउसिंग बोर्ड जवाहर, नगर शासकीय प्राथमिक शाला रामनगर मुक्तिधाम, शास्त्री नगर छत्तीसगढ़ सदन, वार्ड कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन वृंदा नगर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कैंप वन प्रगति नगर, राष्ट्रीय विद्यालय संतोषी पारा कैंप 02, यूपीएचसी बैकुंठ धाम सुंदर नगर,
दुर्गा विद्यालय वीर शिवाजी विद्यालय कैंप 2, नवीन प्राथमिक शाला श्याम नगर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कैंप 02, बीएसपी इस्पात भवन के पास सेक्टर 3 एमएमपी हॉस्पिटल, नेहरू संस्कृतिक भवन सेक्टर 01, हाउस लीज कार्यालय सेक्टर 2, गणेश मंच सेक्टर 2, शासकीय आईटीआई नए भवन सोनिया गांधी नगर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुभाष नगर चंद्रशेखर नगर खुर्सीपार, यूपीएचसी छावनी, पंचशील उच्चतर माध्यमिक शाला खुर्सीपार गौतम नगर, पीएचसी बापुनगर निर्मला रानी विद्यालय खुर्सीपार, बीएसपी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बालाजी नगर खुर्सीपार, यूपीएचसी खुर्सीपार, बीएसपी इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 11, बीएसपी बाल मंदिर जोन 02, बालाजी नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक साला सेक्टर 11, नवीन शासकीय प्राथमिक शाला शिवाजी नगर, महाराष्ट्र भवन सेक्टर 4, सत्य विजय ऑडिटोरियम सेक्टर 5, जामा मस्जिद सेक्टर 6 एवं चर्च के पास, उत्कल संस्थान सेक्टर 6, नगर सेवा विभाग भवन बीएसपी सिविक सेंटर, गुंडिचा मंच सेक्टर 10, हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 7, रेलवे टिकट काउंटर सेक्टर 7 भिलाई नगर स्टेशन, सेक्टर 09 पीजी नर्सिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाया जायेगा।