भिलाई। करीब नगर करहीडीह वार्ड 15 में रविवार को साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यअतिथि दुर्ग विधायक अरूण वोरा रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष दुर्ग जिला साहू समाज राजेश साहू ने किया। विशेष अतिथि अध्यक्ष दुर्ग नगर तहसील साहू समाज रामखिलावन साहू, अध्यक्ष दुर्ग पटरीपार परिक्षेत्रीय साहू समाज जीएल हिरवानी और वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 15 उषा ठाकुर उपस्थित रही।
समाज के शपथ ग्रहण समारोह में समाज के पदाधिकारियों ने पुरानी बाॅडी को भंग करके नई बॉडी बनाई है। समाज के प्रमुख लोगों ने नए पदाधिकारियों का चुनाव कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किए। जहां विधायक अरूण वोरा की उपस्थित में समाज के नए पदाधिकारियों ने शपथ लिया। इस दौरान समाज को संबोधित करते हुए विधायक अरूण वोरा ने घोषणा की है कि करीब नगर में 15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाएंगे। जल्द की कागजी कार्रवाई कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही सभी नए पदाधिकारियाें को बधाई और शुभाकामनाएं दी और कहा कि जिस तरह से पुरानी बाॅडी ने समाज के लिए बढ़िया काम किया है। इसी तरह से नए पदाधिकारियों को काम करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान समाज के लोगों और गांव वालों ने विधायक अरूण वाेरा को वार्ड में जल संकट से भी अवगत कराया। लोगों ने बताया कि वार्ड में पानी की बड़ी समस्या है। नलों में पानी नहीं आता है। इसलिए महिलाओं को बड़ी समस्याएं होती है। वार्ड के बोरिंग भी खराब हो गए है। इसे भी सुधारने और स्कूल प्रांगण में डस्ट डलवाने और स्कूल भवन के संधारण आदि की भी मांग वार्डवासियों ने की है। इस अवसर पर अध्यक्ष हेतु दास साहू, उपाध्यक्ष मंगलदास साहू, महिला उपाध्यक्ष उमेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष हरीश साहू, सलाहकार रोहित साहू, मोहन साहू, सुकृतदास साहू, मोहन साहू, अध्यक्ष कातुलबोर्ड इकाई लखन साहू, अध्यक्ष सिकोला इकाई अशोक साहू, अध्यक्ष उरला योगेश्वर साहू, अध्यक्ष कैलाश नगर इकाई गयाराम साहू, यतीश साहू, दशरथ साहू, मन्नु लाल साहू, बंशीलाल साहू, पोषण साहू, रामखिलावन साहू, अनुशइया साहू, हेतुदास साहू, मंगनदास साहू, उमेश्वरी साहू आदि उपस्थित रहे।
15 लाख की लागत से कबीर नगर में बनेगा सामुदायिक भवन ,,,,साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक ने की घोषणा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment