भिलाई। 10 फरवरी : भिलाई 3 के ग्राम औंधी में दो दिवसीय सस्वर मानस गान समारोह का आयोजन 13 एवं 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। बहुउद्देशीय आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुजीत बघेल होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच श्रीमती पुष्प लता ठाकुर एवं विशेष अतिथि उपसरपंच विक्की यादव होंगे।
वही द्वितीय दिवस 14 फरवरी को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा एवं विशेष अतिथि के रुप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा समाजसेवी गोविंद चंद्राकर जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती रमा बाई सिन्हा होंगी।