रायपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से नशीला टेबलेट की बिक्री करते पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 500 नग नशीली टेबलेट जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र के व्हाईटहाऊस के सामने नगर निगम गार्डन क्षेत्र सहित शहर के कई स्थानों में घुम-घुम कर नशीली टेबलेट की बिक्री करते थे। कोतवाली पुलिस द्वारा इस व्यवसाय के नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों की भी पतासाजी कर जल्दी गिरफ्तार करने की संभावना है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 432 नग नशीली टेबलेट SPAS-TRANCAN PLUS, WECARE जप्त किया है। जप्त नशीली टेबलेट SPAS-TRANCAN PLUS, WECARE की कीमत है लगभग 2808/- रूपये आंकी गई हैं। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली थाने में धारा 21(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया गया है। नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है। कुछ दिनों पूर्व ही गंज, कोतवाली एवं मौदहापारा थाना
क्षेत्र में कफ सिरप एचं चरस का जखीरा जप्त किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बलवीर से जानकारी मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत व्हाईट हाऊस के सामने नगर निगम गार्डन में एक व्यक्ति नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहा है। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डी.सी. पटेल के नेतृत्व में योजना बनाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई तस्दीक होने पर पुलिस टीम द्वारा व्हाईट हाऊस के सामने गार्डन में एक व्यक्ति को नशीली टेबलेट की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजेश साहू पिता नारद साहू उम्र-32 वर्ष साकिन न्यू चंगोरा भाठा थाना डीडी नगर रायपुर बताया तथा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे में अलग – अलग 4 पैकेट में नशीली टेबलेट 500 नग SPAS-TRANCAN PLUS, WECARE रखा पाया गया। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी राजेश साहू ने बताया कि नशीली टेबलेट रखने व बेचने के संबंध में कोई कानूनी नही होने के कारण यह काम करना बताया। आरोपी के कब्जे से 432 नग SPAS-TRANCAN PLUS, WECARE जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक धारा 21 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। नशा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आरोपियों को पकड़ने एवं नशीली टेबलेट बरामद करने में प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खाण्डे थाना प्रभारी कोतवाली, सुनील शर्मा दीपक ठाकुर, मोहन धु्रव का विशेष योगदान रहा।