तीन 24 मई 2025। जन प्रतिनिधि(पार्षद) और परिजनों के द्वारा मृतक CA के सड़क दुर्घटना पर पुलिस सहायता नहीं मिलने का आरोप लगाया गया है। समय में एंबुलेंस उपलब्ध हो जाने से शायद मृतक की जान बचाई जा सकती थी। बीते 22 मई सड़क दुर्घटना में 21वर्षीय यश साहू का घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वह CA के अंतिम वर्ष का छात्र था। उर्सपाक देखने के लिए अपने मित्र के बुलावे पर अपने निवास स्थान से भिलाई तीन के लिए निकला इसी दौरान राम मंदिर के पहले वेल्डिंग दुकान के पास मवेशी से टकराकर गिर गया। पार्षद डे साहब वर्मा के बताएं अनुसार कुछ देर तक वह वहीं पर पड़ा रहा। यातायात पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन पुलिस आई उससे पहले उनके दोस्तों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचा दिए। 112 एंबुलेंस को फोन किया गया वह भी उपलब्ध नहीं हुआ, भिलाई तीन पेट्रोललिंग कार की मदद मांगी गई वह भी समय पर नहीं पहुंचा। मृतक के दोस्तों के द्वारा प्राइवेट कार से अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक प्राण पखेरू उड़ चुके थे। डॉक्टर ने प्राथमिक तौर पर बताया कि अधिक खून के बह जाने युवक की मौत हो गई समय पर इलाज मिल जाता तो शायद जान बचाया जा सकता था। मृतक यश साहू ने पुलिस आम जनमानस को सबक दे गया की सही समय में सहायता करें देखे ना रहे। भिलाई तीन यातायात पुलिस ने बताया कि समय में पुलिस मदद के लिए पहुंची थी तब तक उनके दोस्तों ने यश को अस्पताल पहुंचा दिए थे। उर्स पाक होने के कारण पुलिस का लगातार पेट्रोलिंग और संदल कार्यकम में चल रही थी। आम जनमानस के साथ पुलिस हैं एक कॉल पर कही भी कभी पहुंच जाती है।
112 एम्बुलेंस की सहायता सही समय पर सभी को मिले,,,,, सबक दे गया मृतक यश साहू , पुलिस सहित आम जनमानस को, देखेते ना रहे सहायता करें

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment