भिलाई तीन (सीजी संदेश) 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस के समस्त हमाल ने आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की है। हमलों ने अपनी परेशानी बताते हुए ठेकेदार के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।नए ठेकेदार के द्वारा जब से ठेका लिया है तब से काम को लेकर हमाल परेशान है। नए ठेकेदार अपने मजदूरों से काम कराने के लिए आतुर है।पुराने मजदूरों को काम से निकालना चाह रहे हैं, इसके लिए वे कई तरह के हथकंडा अपना रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस के हमाल कांति यादव,लक्ष्मण बंजारे और वेद प्रकाश ने बताया कि हम लोग 110 हमाल मिलकर स्टेट वेयर हाऊस नागरिक आपुर्ति निगम में लोडिंग एवं अनलोडिंग सी.एम.आर., अनलोडिंग, स्टेकिंग का कार्य लगभग 40-45 वर्षो से करते आ रहे है। इसी से हमारा और हमारे परिवार भरण-पोषण व बच्चो की पढ़ाई लिखाई और जिंदगी चल रही है। इतने वर्षों में आज तक हमारे द्वारा आपको कोई शिकायत का मौका नहीं दिया गया है।
अब जुलाई 2022 में नागरिक आपुर्ति निगम के द्वारा नियुक्त हमाल ठेकादार द्वारा हिन्दू फर्म के नाम से ठेका लिया गया है। हिन्दु युवा मंच के प्रमुख गोविंदराज नायडु एवं नागरिक आपुर्तिनिगम के अधिकारी इनके साथ मिलकर अभद्र व्यवहार व मारपीट कर भगा देने की बात कह रहे हैं। बाहरी हमाल से कार्य करा लेने की धमकी दी जा रही है।इस स्थिति में हमारा और हमारे परिवार का क्या होगा। स्टेट वेयर हाऊस में लगभग 110 हमालो के द्वारा हमाली का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में हम और हमारा परिवार सड़क पर आ जाऐंगे। नए ठेकेदार के ऊपर लगाम लगाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सौंपा गया है। इस अवसर पर कांति यादव लक्ष्मण बंजारे वेद प्रकाश राजेश राजेंद्र कुमार उदयराम साहू देवेंद्र कुमार रोशन लाल बार ले गेंद लाल वर्मा देवांगन राजू संतोष कुमार निषाद केपी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि गृह मंत्री, जिला कलेक्टर ,खाद्य नियंत्रक, श्रम सहायक, स्थानीय विधायक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम दुर्ग, शाखा प्रबंधक स्टेट वेयरहाउस दुर्ग, एसडीएम ,तहसीलदार ,पुलिस अधीक्षक और मोहन नगर थाने को भी सौंपे हैं।