धमतरी। 07 मार्च, 2025, (सीजी संदेश) : धमतरी पुलिस थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली की रूपनारायण साहू के घर के सामने कुछ लोग 52 पत्ती ताश से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है की सूचना पर थाना प्रभारी भखारा द्वारा हमराह स्टॉफ के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये तथा कुछ लोग जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये।
पकडे गये जुआडियान का नाम पता पूछने पर (अपना नाम)-:
जुआरियों का नाम
(01) रूपनायण साहू पिता बसंत साहू उम्र 44 वर्ष साकिन गातापार थाना भखारा जिला धमतरी
(02) कमलेश कुमार साहू पिता कल्याण साहू उम्र 33 वर्ष साकिन गातापार थाना भखारा जिला धमतरी
(03) गोपाल साहू पिता भारत साहू उम्र 34 वर्ष साकिन हंचलपुर थाना भखारा जिला धमतरी
(04) नीलकमल साहू पिता नरोत्तम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन गातापार थाना भखारा जिला धमतरी
(05) मनीष साहू पिता महादेव साहू उम्र 36 वर्ष साकिन हंचलपुर थाना भखारा जिला धमतरी
(06)*M उमेश पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन भेण्डरवानी थाना भखारा जिला धमतरी
(07) डुमेन्द्र कुमार साहू पिता माखन लाल उम्र 24 वर्ष साकिन भेण्डसर थाना भखारा जिला धमतरी
(08) नीलू साहू पिता खुबी राम उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 09 भखारा थाना भखारा जिला धमतरी
(09) रामधानी साहू पिता भरत साहू उम्र 40 वर्ष साकिन भेण्डसर थाना भखारा जिला धमतरी
(10) सूरज कुमार साहू पिता मणी राम उम्र 48 वर्ष साकिन गातापार थाना भखारा जिला धमतरी का रहने वाला बताया जिनके पास एवं फंड से कुल कुल 47800/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया एवं थाना भखारा में धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
• सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी,प्रआर. त्रिलोकी बघेल,मनोहर साहू,आरक्षक खुमान लाल साहू ,गजेन्द्र टण्डन, हरिशंकर सिन्हा, हेमराज नेताम, महिला आरक्षक अमृता मत्स्यपाल का विशेष योगदान रहा।