भिलाई। 16 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत दुर्ग पुलिस द्वारा अफीम विक्रय के अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप भवन चौक का है। जहां आरोपी अफीम की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम अफीम, बिक्री की नगदी, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल सहित कुल ₹80,500/- की संपत्ति जप्त की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजस्थान से अफीम मंगवाकर बिक्री करता था एवं स्वयं भी सेवन करता था। तथा संगठित रूप से मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त था और मुख्यतः ट्रक चालकों को अफीम की आपूर्ति करता था। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों एवं मुख्य स्रोत की पतासाजी की जा रही है।नारकोटिक्स एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दिनांक 15 जनवरी को दुर्ग पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक, सेक्टर-06 भिलाई के पास मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ रखकर उसकी बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश एवं इंतजार कर रहा है।
सूचना की तस्दीक उपरांत तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिये के व्यक्ति को मोटरसाइकिल में घूमते हुए पाया गया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बलवीर सिंह, उम्र 65 वर्ष, निवासी सेक्टर-06 भिलाई नगर बताया।संदेही एवं उसके कब्जे की मोटरसाइकिल की विधिवत एवं नियमानुसार तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से प्लास्टिक की झिल्ली में छिपाकर रखी गई अफीम 205 ग्राम (कीमत लगभग ₹40,000/-), बिक्री की नगदी ₹500/-, एक मोबाइल फोन (कीमत ₹15,000/-) एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत ₹25,000/-) जप्त की गई। इस प्रकार कुल ₹80,500/- की संपत्ति जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में आरोपी के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में धारा 22(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।प्रकरण में प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट संकेत मिले हैं कि आरोपी अकेले कार्य नहीं कर रहा था।
दुर्ग पुलिस द्वारा आरोपी के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों, सप्लायर एवं पूरे नेटवर्क की पहचान हेतु सघन जांच की जा रही है। मुख्य स्रोत एवं गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पतासाजी लगातार जारी है तथा शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु सतत, सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम – बलवीर सिंह
उम्र – 65 वर्ष
निवासी – सेक्टर-06, भिलाई नगर



