रायपुर। 16 फरवरी : पुरी एवं जोधपुर के मध्य चलने वाली 02093 पुरी – जोधपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में पुरी एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों के मध्य आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । 17 फरवरी से पुरी से चलने वाली 02093 पुरी – जोधपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन प्रभावी रहेगी जो कि इस प्रकार है।