दुर्ग। 21 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : बोरी थाना अंतर्गत ग्राम दनिया में सुने मकान में चोरी करने वाले 02 आरोपी एवं 02 नाबालिग अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से उनके द्वारा चोरी किये गये 40-40 किलो क्षमता वाले 10 कट्टा बोरी व ट्रेक्टर का एक लाल रंग का बैटरी व चोरी में उपयोग किये मोटर साकयल को बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थाना बोरी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर प्रआर योगेश पचौरी थाना बोरी के द्वारा प्रार्थी रामहरी पटेल पिता राम पाल पटेल उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र० 08 पटेल पारा ग्राम दनिया थाना बोरी जिला दुर्ग की रिपोर्ट पर प्रार्थी के पीलाचक खार दनिया में स्थित खेत के पक्की मकान कमरा का ताला तोड कर रात्रि में घटना दिनांक को अज्ञात चोर के द्वारा मकान में रखे 40-40 किलो क्षमता वाले 10 कट्टा बोरी और मकान के बाहर ट्रेक्टर के बैटरी को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कामय कर विवेचना में लिया गया व कायमी के दूसरे दिन ही बोरी पुलिस के द्वारा आरोपीगण 01 तुकाराम पटेल 02 राधवेन्दर उर्फ राहूल सेन और दो विधि से संघर्षरत बाल को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर उनके द्वारा चोरी किये गये 40-40 किलो क्षमता वाले 10 कट्टा बोरी व ट्रेक्टर का एक लाल रंग का बैटरी व चोरी में उपयोग किये मोटर साकयल को कब्जे से बरामद कर जप्ती कर गिराफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बोरी स्टाफ निरीक्षक अनिल कुमार थाना प्रभारी बोरी प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, सउनि तान सिंह सोनवानी प्र.आर. सत्येन्द्र मढरिया, आरक्षक ऋषि बंछोर ऋतुराज सिंह चन्द्रशेखर यादव भुपेन्द्र, मुकेश चंद्राकर का सराहनी सहयोग रहा।
अप० क्र० : 96/2025
धारा : 331(4), 305(a), 61 बीएनएस
आरोपीगण – 01 तुकाराम पटेल पिता कोदूराम पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड 09 पटेल पारा दनिया थाना बोरी जिला दुर्ग।
02 राधवेन्दर उर्फ राहूल सेन पिता दुर्गा प्रसाद सेन उम्र 18 साल निवासी वार्ड 02 आवास पारा ग्राम दनिया थाना बोरी जिला दुर्ग।
विधि से संघर्षरत बाल 02 नफर