आपने भी कहीं न कहीं मीशो के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि आज के समय में पैसे कमाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका हैं। और इस ऍप की मदद से लाखों लोग घर बैठे लाखों कमा रहे हैं। और इसके लिए उनको किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पढ़ता हैं। यह एक आनलाइन स्टोर है जो एक मोबाइल एप्प और वेबसाइट के जरिए चलता है जो आपको काफी कम दामो में प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है अगर आप इसमें अपना एकाउंट बनाकर इसके प्रोडक्ट को सेल करवाते है तो आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है जो आपके लिए Meesho App से पैसे कैसे कमाए का तरीका है। तो आइए जानते हैं मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए, डाउनलोड कैसे करें, क्या है, ऑनलाइन शॉपिंग, कमाई, लाभ, प्रॉफिट और अन्य बातें…
हर इंसान को एक अच्छी जिंदगी गुजारने के लिए पैसे की जरूरत होती है। इसलिए आज के समय में कमाई करने के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं। आप ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि हमारे देश में ई-कॉमर्स एप्प बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और इसी वजह से ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरे प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐसा ही एक रीसेलर ऐप है जिसका नाम मीशो है। आप व्हाट्सएप और फेसबुक पर फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बेचकर मीशो के साथ कमाई कर सकते हैं। जिस क्षण आप ऐप खोलते हैं / आपको व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त गुणवत्ता वाले उत्पादों का एक विशाल संग्रह दिखाई देता है। आप इस ऐप के जरिए अपने घर से ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी घर बैठे Meesho App के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप मीशो ऐप से पैसे कमाने के बारे में बताएंगे।
मीशो क्या है?
यदि आपको मालूम नहीं है कि मीशो क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऑनलाइन रिसेलिंग प्लेटफार्म है। यह एक ऐसी ऐप है जिससे आप अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएगी। मीशो आपके लिए एक ऑनलाइन स्टोर की तरह काम करती है। यहां पर आपको भारत की छोटी-बड़ी सभी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। तो आपको बस इतना करना है कि इस ऐप में अपना अकाउंट ओपन करके, आप सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी पसंद के प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। एक उदहारण के जरिये समझने का प्रयास करते हैं. मान लीजिए आप लेपटोप श्रेणी से कोई अच्छा लेपटोप जिसकी कीमती 10 हजार हैं तथा उस पर आपकों 5 प्रतिशत का कमिशन मिल रहा हैं तो आप अपनी लिंक से किसी ग्रुप में साझा करते हैं और कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं तो आप एक शेयर से 10 हजार का 5 प्रतिशत यानी 500 रूपये फोकट में कमा सकते हैं। स्थापना के बाद से पिछले 2 वर्षों में, Meesho हजारों लोगों को यह आसान बनाने के लिए शुरू करने के लिए और उनके ऑनलाइन पुनर्विकरिंग व्यापार विकसित करने के द्वारा एक आजीविका कमाने में मदद की है ।Meesho एप्लिकेशन अनिवार्य रूप से “Drop Shipping” विधि का पालन करता है।
मीशो प्रोडक्ट्स की क्वालिटी कैसी होती है
मीशो पर जितने भी प्रोडक्ट लिस्ट होते हैं वे सभी अच्छे होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मीशो सभी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी के मामले में बहुत ही सख्त है, और यहां पर हर चीज का स्टैंडर्ड मेंटेन किया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि अगर कस्टमर को कोई चीज पसंद नहीं आती है, तो वह उसे बहुत आसानी के साथ एक्सचेंज या फिर रिटर्न कर सकता है। साथ ही साथ आपको बता दें कि अगर किसी ग्राहक को प्रोडक्ट को लेकर कोई समस्या होती है तो मीशो के द्वारा उनकी सहायता की जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मीशो पर प्रोडक्ट की क्वालिटी को सर्वश्रेष्ठ बनाए रखा जाता है।
मीशो ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है
मीशो ऐप की अगर सुरक्षा की बात की जाए तो यह ऐप एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जहां पर किसी भी तरह का कोई फ्रॉड नहीं है। आपको बता दें कि यह बेंगलुरु बेस्ड सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां पर रीसेलर्स और इमर्जिंग ब्रांच की सहायता की जाती है। इसने अब तक तकरीबन 15 मिलियन डॉलर का फंड भी रेज़ किया है। वेंचर हाईवे, वाई कांबिनेटर, सैफ पार्टनर्स इत्यादि जैसे इन्वेस्टर की इसमें भागीदारी है।
मीशो ऐप को डाउनलोड कैसे करें
अगर आप भी मीशो ऐप के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं और इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
* सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर मौजूद गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
* वहां पर सर्च बार में आप मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप डालकर सर्च करें।
* जैसे ही आप सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने यह ऐप आ जाएगी।
* इसको अपने फोन में इंस्टॉल करके डाउनलोड कर लें।
* उसके बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट खोलना होगा।
* इसकी साइन-इन की प्रक्रिया बहुत आसान है।
* जब आपका अकाउंट बन जाएगा, तो तब आप यहां पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं।
मीशो ऐप की स्थापना कब हुई
मीशो की स्थापना साल 2015 में विद्युत और संजीव बर्णवाल ने की थी। यह दोनों ही आईआईटी दिल्ली के एलुमनी हैं। इनका उद्देश्य था कि साल 2020 तक कम से कम 20 मिलियन लोगों को सफल एंटरप्रेन्योर बनाया जा सके।
मीशो ऐप्प से पैसे कैसे कमाएं
अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इसके माध्यम से कमाई कर सकते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जो भी कमाई करेंगे वह पूरी तरह से इस बात के ऊपर डिपेंड करेगी कि आपका नेटवर्क कैसा है। यानी कि आप कस्टमर तक मीशो के प्रोडक्ट कितने पहुंचाते हैं और उनमें से लोग कितने प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते हैं। अगर आपके लिंक के माध्यम से ज्यादा लोग चीजें खरीदते हैं तो तब आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा और आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा।
मीशो ऐप पर बिजनेस कैसे काम करता है
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि आज हर इंसान सोशल मीडिया पर अवेलेबल रहता है। इसलिए ज्यादातर लोग व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ओएलएक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सक्रिय रहते हैं। अगर आपकी इन प्लेटफार्म पर काफी लोगों से जान पहचान है, तो आप हर महीने 20 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। तो अब आपके दिमाग में जरूर यह बात आ रही होगी कि आखिर ऐसा किस तरह से संभव है। तो आपको हम बता दें कि मीशो ऐप का जो कांसेप्ट है वह दूसरी ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट से बिल्कुल डिफरेंट तरीके से डिजाइन किया गया है।
*.जिस तरह से किसी दुकानदार के पास होलसेल के प्रोडक्ट आते हैं तो वे उसमें से अपना सारा खर्चा और मुनाफा जोड़कर अपने कस्टमर्स को सेल कर देता है, ठीक वैसे ही आप मीशो पर कर सकते हैं।
* इसकी दूसरी खासियत यह है कि यहां पर जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं वह दूसरे प्लेटफार्म से सस्ते मिलते हैं, जिसकी वजह से यहां पर कस्टमर्स को खरीदारी के लिए अच्छी डील्स मिल जाती हैं।
* आपका काम बस मीशो ऐप प्रोडक्ट को ग्राहकों तक ले जाना होता है क्योंकि उसके बाद डिलीवरी, पेमेंट इत्यादि का सारा काम इस सिस्टम के द्वारा किया जाता है। और आपका जो भी कमीशन होता है वह आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।
मीशो ऐप की विशेषताएं
इसमें कोई शक नहीं है कि मीशो एक बेस्ट रिसेलिंग ऐप है जिसकी विशेषताएं इस प्रकार से हैं –
* ग्राहक प्रोडक्ट खरीदने के लिए दो तरह के विकल्प चुन सकते हैं।
* कस्टमर ऑनलाइन या फिर कैश ऑन डिलीवरी मोड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
* अगर ग्राहक को कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है, तो उसे आसानी से रिटर्न या रिप्लेस किया जा सकता है।
* मीशो ऐप पर कस्टमर की सहायता के लिए हमेशा कस्टमर केयर अवेलेबल रहते हैं।
मीशो एप्प से लाभ
यह प्लेटफॉर्म वैसे तो सभी लोगों के लिए फायदेमंद है। लेकिन इसका विशेष रूप से फायदा हाउसवाइफ, स्टूडेंट, टीचर, एस्पायरिंग एंटरप्रेन्योर्स इत्यादि को होता है। आपको बता दें कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से वो बहुत आसानी से अपने ऑनलाइन व्यवसाय को लॉन्च और बिल्ड करने के साथ-साथ उसे अच्छी तरह से प्रमोट भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना होता है। अगर किसी महिला के पास पैसे नहीं है और वह व्यवसाय करना चाहती है तो वह भी बिना निवेश किए अपना बिजनेस शुरू कर सकती है।
मीशो एप्प में ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की रीसेलिंग
मौजूदा समय में किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन भेजना बहुत ही आसान सा काम बन चुका है। इसके लिए ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका प्रयोग करके आसानी से काफी पैसे कमा सकते हैं। तो आपको प्रोडक्ट को रीसेल करने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, टि्वटर, ओएलएक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स का यूज करना होगा। प्रोडक्ट को रीसेल करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है –
* हम यहां उदाहरण के लिए फेसबुक का प्रयोग कर रहे हैं आप चाहें किसी भी सोशल साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर जाना होगा।
* अपने फेसबुक प्रोफाइल में आपको अपना प्रॉफिट जोड़कर प्रोडक्ट्स को डालना है।
* जब आप प्रोडक्ट डालें तो उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा डिटेल देने की कोशिश करें, जैसे कि उसका प्राइस, फीचर्स, एडवांटेज और फोटो इत्यादि।
इस प्रकार से जब किसी भी यूजर को आपके द्वारा डाला गया प्रोडक्ट पसंद आएगा, तो वह उसे खरीद लेगा और इस तरह से उसका जो प्रॉफिट मार्जिन होगा वह आपको मिल जाएगा।
1. WhatsApp
Meesho App से समान बेचने के लिए आप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्ह लोगों का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना सकते हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और फिर उनके काम के या फ़िर पसन्दीदा समान को उन्हें ख़रीदे के लिए भेज सकते हैं और साथ ही WhatsApp Status की HELP से भी आप मीशो प्रोडक्ट बेंच सकते हैं।
2. Facebook
Facebook के जरिये आप बहुत सारे लोगों को Meesho App का समान बेंच सकतें हैं क्योंकि यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जैसे फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक स्टेटस आदि जिसके इस्तेमाल से आप मीशो प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं।
3. Instagram
Instagram लगभग हर कोई इस्तेमाल करता हैं औऱ Meesho App के समान को यहां पर आसानी से प्रमोट किया जा सकता हैं क्योंकि फेसबुक की तरह यहां पर भी आपको बहुत सारे आप्शन मिल जाते हैं जिसकी HELP से आप Meesho App प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है और बेच सकते हैं।
4. Telegram Channel
Telegram Channel भी WhatsApp की तरह ही है लेकिन इसमें WhatsApp से कही बेहतर फ़ीचर मिलते हैं इसलिए अगर आप ज्यादा से ज्यादा मीशो प्रोडक्ट बेचना चाहतें है तो आपको Telegram Channel का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
मीशो ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है
अगर हम अभी की बात करें तो मीशो में आपको इंग्लिश को छोड़कर सात लोकल भाषाएं मिल जाएंगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर हर दिन जो भी लोग आते हैं, उनमें से तकरीबन 30 से 40 परसेंट तक ऐसे ही लोग होते हैं जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती है। इस प्रकार से देश के विभिन्न राज्यों के लोग इस ऐप के माध्यम से अपना ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।
मीशो ऐप से अधिक पैसे कमाने की ट्रिक्स
मीशो के जरिए अगर आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए हम यहां आपको कुछ आसान सी टिप्स बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
*.जब आप पहली बार मीशो में खरीदारी करते हैं तो तब आपको 150 रूपए और आने वाले डेढ़ साल तक एक परसेंट बोनस कमीशन प्राप्त होता है।
*.आप अपने मार्जन को जोड़कर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
*.इसके रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
*.मीशो पर आपको हर सप्ताह में एक लक्ष्य दिया जाता है जिसे पूरा करने के बाद आप एक्स्ट्रा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
*.आपको जो प्रॉफिट मार्जिन मिलता है, वह आप हर महीने की 10, 20 और 30 तिथि को हासिल कर सकते हैं।
* मीशो एप में बिकने वाली अच्छी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें।
* प्रोडक्ट को शेयर करते वक्त उसमें ज्यादा पैसे नए जुड़े।
* प्रोडक्ट को अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर करें।
* ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने वाले लोगों का एक ग्रुप बनाएं।
* नए नए और अच्छे प्रोडक्ट का लिंक मीशो एप से ग्रुप में लगातार शेयर करते रहें।
* जितने ज्यादा लोग खरीदारी करेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
मीशो एप का उपयोग क्यों करें?
मीशो एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए बहुत आसान है और यह एक अंशकालिक काम के रूप में गृहिणियों, व्यक्तियों, और छात्रों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए किसी व्यावसायिकता की आवश्यकता नहीं है । इस बारे में बेहतर जानने के लिए नीचे पढ़ें:
एक्सेस करने में आसान: Meesho App का उपयोग करना बहुत आसान है।
आपको बस App खोलना होगा
> शेयर बटन से ग्राहकों के साथ सामान शेयर करें
> पूछताछ और ऑर्डर प्राप्त करें
> प्लेस ऑर्डर
> शिपमेंट Meesho लॉजिस्टिक्स द्वारा दिया जाएगा
> Meesho द्वारा अपना मार्जिन भुगतान प्राप्त करें । यदि आपको अभी भी यह मुश्किल लगता है तो आप मदद के लिए Meesho ग्राहक सहायता से संपर्क कर सकते हैं।
व्यावसायिकता की कोई आवश्यकता नहीं: Meesho का उपयोग करने के लिए पेशेवर या विशेषज्ञता व्यक्ति की कोई आवश्यकता नहीं है। यह किसी भी छात्रों, गृहिणियों, और व्यक्तियों, जो Meesho के साथ काम करना चाहते द्वारा पहुँचा जा सकता है ।
स्मार्ट फोन और इंटरनेट की जरूरत केवल: कोई इतना बड़ा निवेश की आवश्यकता है । आपको अपने फोन में केवल एंड्रॉइड फोन और इंटरनेट एक्सेस की आवश्यकता है।
शून्य निवेश: इसके लिए उत्पादों की खरीद पर या Meesho में साइन अप करने के लिए किसी भी राशि की आवश्यकता नहीं है। आप सीधे अपने ब्रांड नाम के साथ Meesho से उत्पादों जहाज कर सकते हैं ।
COD सेवा: यह App आपको COD (कैश ऑन डिलीवरी) के साथ-साथ प्रीपेड (ऑनलाइन भुगतान) पर ऑर्डर देने की अनुमति देता है। आजकल, ग्राहक COD पर अधिक खरीदने के इच्छुक हैं ताकि यह App आपके लिए अधिक ऑर्डर प्राप्त करना आसान बना सके।
गुणवत्ता वाले उत्पाद: Meesho प्रतिस्पर्धी कीमतों पर गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करता है।
उत्तरदायी ग्राहक सहायता: Meesho के ग्राहक काम 24 × 7 का समर्थन करता है । यदि आपको अपने चल रहे आदेशों, रिटर्न और आदि से संबंधित कोई समस्या मिलती है तो आप Meesho ग्राहक सहायता से संपर्क कर सकते हैं।
Weekly Bonus: यह App कमाने के कई विकल्प या तरीके प्रदान करता है। आप बिक्री पर 12% साप्ताहिक बोनस तक कमा सकते हैं।
Refer & Earn: यह Meesho पर पैसा बनाने का एक और तरीका है। Refer करें और कमाएं विकल्प जिसकी मदद से आप 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
उत्पादों की विविधता: Meesho में लेडीज वियर, पुरुषों के पहनने, किड्स वियर, पुरुषों और महिलाओं के सामान, घरेलू उत्पादों आदि जैसे विभिन्न उत्पाद शामिल हैं।
लाभ मार्जिन: आप उत्पाद की कीमतों में अपनी पसंद के अनुसार अपना लाभ मार्जिन सेट कर सकते हैं और एक महीने में 40,000 रुपये से अधिक कमा सकते हैं।
Return policy: इसमें एक आसान Return policy है। यदि आपके ग्राहक को faulty उत्पाद पसंद नहीं है या आप आसानी से App के माध्यम से 7days में वापसी शुरू कर सकते हैं।
सबसे कम कीमत: Meesho अन्य पुनर्विकरिंग App की तुलना में प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उत्पाद प्रदान करता है। इसमें सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले कम से कम मूल्य वाले उत्पाद हैं।
समय पर भुगतान: Meesho बोनस, आयोग स्थानान्तरण, और अपने बैंक खाते में समय पर राशि अर्जित करने का उल्लेख । आप इन सभी विवरणों को Meesho App में देख सकते हैं।
आप डिजिटल मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसा कमाने की बेस्ट एप्प खोज रहे हैं तो आपकी मंजिल Meesho app in Hindi हो सकती हैं. इस एप्प पर हजारों लोग अच्छी कमाई कर रहे है इसको लोंच हुए कम ही वक्त हुआ हैं जिसके चलते यह रीसेलर को अच्छा प्रॉफिट भी दे रही हैं. यहाँ आपकों कोई पैसा खर्च नहीं करना हैं कही जाना नहीं हैं बस अपने मोबाइल से ऑनलाइन काम करना हैं. दिन में 2-3 घंटे की मेहनत से आप अच्छा ख़ासा कमा सकते हैं। यदि आप विद्यार्थी, सेवानिवृत्त कर्मचारी या गृहणी हैं तो आपकों इस प्लेटफार्म पर कोशिश करनी चाहिए, कोई बॉस नहीं कोई दवाब नहीं मन चाहे तब अपनी सहूलियत से काम करें अपनी कमाई का पेमेंट बैंक से जब चाहे प्राप्त कर सकते हैं।