नारियल के छिलके को ज्यादातर लोग कूड़े के साथ फेंक देते हैं. लेकिन इसके फायदे जानने के बाद आप इसके फेंकने से पहले जरूर सोचेंगे. बता दें कि नारियल के छिलके गमलों की मिट्टी में नमी बरकरार रखने का काम करते हैं, जिससे न सिर्फ पौधों में नारियल के कई पोषक तत्व घुल जाते हैं, बल्कि प्लांट्स की ग्रोथ भी तेजी से होने लगती है. नारियल के छिलकों को फेंकने के बजाय स्किन केयर से लेकर बागवानी में भी यूज कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं नारियल के छिलके के फायदों के बारे में।
नारियल के एक नहीं कई फायदे हैं. इसके रोजाना सेवन से बाल और त्वचा में हमेशा निखार आता है. नारियल के करामाती गुणों से लगभग हर कोई वाकिफ होगा. लेकिन नारियल के छिलके की विशेषताएं कम ही लोग जानते हैं. बता दें कि बड़े-बड़े कारखानों में नारियल के छिलके से रस्सी, जूट बैग, मैट आदि चीजें बनाई जाती हैं, लेकिन घर पर लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। नारियल के छिलके से आप घर के कई छोटे-बड़े कामों को आसानी से निपटा सकते हैं। कई जगहों पर ब्यूटी रूटीन के साथ-साथ घरेलू कामों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। नारियल के छिलके को फेंकना नहीं चाहिए. बल्कि इसका इस्तेमाल कर आप अपनी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं नारियल के छिलकों को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
नारियल के छिलके से दूर होती है सूजन
अकसर चोट लगने पर हम नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं. चोट लगने पर सूजन वाली जगह पर भी हम नारियल का तेल लगाते हैं. आप नारियल के छिलके से भी चोट की सूजन दूर कर सकते हैं. नारियल के छिलके का पाउडर बनाकर इसे हल्दी में मिलाकर सूजन वाली जगह लगाना चाहिए, इससे सूजन कम होती है।
दातों को चमकाता है नारियल का छिलका
दातों के पीलेपन की समस्या लोगों में आम है. नारियल के छिलके के इस्तेमाल से आप दांतों का पीलापन भी दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको नारियल की जटाओं को जलाकर इसका पाउडर बनाना होगा. इस पाउडर में सोडा मिलाकर दातों पर हल्के हाथ से मालिश करें. कुछ दिनों में आपको इसका असर दिख जाएगा।
नेचुरल डाई की तरह करें इस्तेमाल
कई महिलाएं नारियल के जटा का इस्तेमाल नेचुरल डाई बनाने के लिए करती हैं। इसके लिए लोहे की कढ़ाही लें और गैस पर लो फ्लेम में गर्म कर दें। अब इसमें नारियल के छिलके को रख दें, उसमें से एक या दो को आग से जला दें, धीरे-धीरे सभी छिलके आग पकड़ लेंगे। ऐसा करते वक्त कढ़ाही को कमरे के बाहर ले आएं क्योंकि धुएं से समस्या हो सकती है। अब सभी नारियल के जटा को अच्छी तरह जला लें, ताकि इसका पाउडर बनकर तैयार हो जाए। पाउडर की तरह बनने के बाद यह बिल्कुल चारकोल के कलर में नजर आएगा। अब 3 चम्मच नारियल के पाउडर में 2 चम्मच सरसों तेल को मिक्स करें। सरसों तेल की जगह आप ऑलिव ऑयल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब इसे डाई की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
बवासीर को दूर करता है नारियल का छिलका
नारियल के छिलके का इस्तेमाल बवासीर की समस्या दूर करने के लिए भी किया जा सकता है. नारियल के छिलके को जलाकर पाउडर बनाकर रख लें. रोजाना इस पाउडर का खाली पेट पानी से सेवन करने से बवासीर की समस्या दूर हो जाएगी. नारियल के छिलके में मौजूद फाइबर शरीर की कई समस्याओं को दूर करता है।
पीरियड्स में राहत दिलाता है नारियल का छिलका
नारियल का छिलका पीरियड्स में दर्द की समस्या में राहत देता है. नारियल के छिलके को जलाकर इसका बारीक पाउडर तैयार कर लें. इसे पानी के साथ पीने से दर्द में राहत मिलती है. अगर आपको इससे एलर्जी होती है तो इसका सेवन तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।
घर की सफाई करें
घर की सफाई में नारियल के छिलकों का इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है. अगर आप चाहें, तो घर के हार्ड सरफेस को साफ करने के साथ-साथ किचन की स्लैब चमकाने तक में नारियल के छिलकों को स्क्रबर की तरह यूज कर सकते हैं।
पौधों के लिए फायदेमंद
नारियल के छिलकों का इस्तेमाल पौधों को हेल्दी रखने के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए आप नारियल के छिलके को ग्राइंड करके पौधों में छिड़क सकते हैं. बता दें कि नारियल के छिलके गमलों की मिट्टी में नमी बरकरार रखने का काम करते हैं, जिससे न सिर्फ पौधों में नारियल के कई पोषक तत्व घुल जाते हैं, बल्कि प्लांट्स की ग्रोथ भी तेजी से होने लगती है।
घर के डेकोरेशन में मददगार
नारियल के छिलकों से आप घर को डेकोरेट भी कर सकते हैं. अपनी क्रिएटिविटी की मदद से आप नारियल के छिलकों से चिड़िया का घोंसला, वॉल पेंटिंग और होम डेकोरेशन की कई चीजें बनाकर घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं।
बेस्ट बॉडी स्क्रबर
नारियल के छिलकों को आप स्किन केयर रूटीन में बॉडी स्क्रबर की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए नारियल के छिलकों को सुखाकर ग्राइंड कर लें और नहाते समय नारियल के छिलकों से बॉडी को स्क्रब करें. इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और आपकी बॉडी नेचुरली ग्लो करने लगेगी. हालांकि बॉडी पर इसके साइड इफेक्ट से बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर कर लें।
खाद की तरह करें इस्तेमाल
ज्यादातर लोगों ने पौधे लगाने से पहले मिट्टी में कोको पीट का इस्तेमाल किया होगा। कोको पीट नारियल की भूसी ही होती है, जिसे मिट्टी में मिक्स किया जाता है। गमले में मिट्टी के साथ कोकोपीट मिक्स करने से मिट्टी टाइट नहीं होती है, जिससे पौधों की जड़ों को बढ़ने में आसानी होती है। साथ ही, कोको पीट पौधों को पोषण देने का काम करता है। कोको पीट बनाने के लिए नारियल के छिलके, जो थोड़े नरम हों, उसे एक बड़े बर्तन में पानी में डिप कर दें और 15 दिन के लिए छोड़ दें। 15 दिन बाद इसे पानी से निकाल लें और कैंची की मदद से छोटे पीस में कर लें। अब पाउडर के शेप में इसे लाने के लिए मिक्सर में पीस लें। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अरबी छिलके के लिए करें इस्तेमाल
अरबी छीलने से लोगों के हाथों में खुजली शुरू हो जाती है, इस समस्या से आप बचना चाहती हैं तो नारियल के छिलके का इस्तेमाल करें। दरअसल आप नारियल के छिलके की मदद से अरबी आसानी से छिल सकती है और इससे अधिक समय भी नहीं लगेगा।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. सीजी संदेश इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)