कम आमदनी और छोटी सेविंग्स के जरिए घर खर्च चलाना बेहद मुश्किल होता है. खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए पैसा कमाने के कम ही ऑप्शन हैं. ऐसे में इंटरनेट एक ऐसा जरिया है, जिससे घर बैठे भी कमाई की जा सकती है. अगर ई-मेल मार्केटिंग के बारे में बात की जाए तो वर्चुअल वर्ल्ड में इसका खास महत्व है। रोजाना कई तरह की ईमेल सर्विस का इस्तेमाल आप भी करते हैं. लेकिन, क्या कभी सोचा है कि आप ई-मेल पढ़कर भी पैसा कमा सकते हैं. दुनियाभर में ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जो ई-मेल और सर्वे करने का पैसा देती हैं, यहां रोजाना काम करने की भी पाबंदी नहीं होती. मतलब जब आपका मन चाहे काम करें और पैसा कमाएं।
आज के समय में पैसे हर व्यक्ति की सबसे बड़ी जरूरत है। आम आदमी अपनी जॉब से इतना कमा नही पाता की उसकी सारी जरूरत पूरी हो इसलिए वह एक पार्ट टाइम की नौकरी भी खोजता है। आज हम भी आपके लिए एक एसी ही पार्ट टाइम नौकरी लाएं है जिसमें ना आपको निवेश की ज़रूरत है ना किसी बड़े जगह ना ऑफिस की। इस जॉब को आप आसानी से घर बैठे अपने फोन पर ही कर सकते हैं वो भी कहीं पर भी अपने घर में, यहां तक कि आप ये काम सफर करते हुए भी कर सकते हैं इतना आसान है। आज हम आपको पैसे कमाने के एक बेहद आसान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं। रोजाना कई तरह की ईमेल सर्विस का इस्तेमाल आप भी करते हैं. लेकिन, क्या कभी सोचा है कि आप ई-मेल पढ़कर भी पैसा कमा सकते हैं. दुनियाभर में ऐसी कई वेबसाइट्स हैं. जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं. इसके जरिए 10,000 रुपए तक एक महीने में कमा सकते हैं. एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपए तक दिए जाते हैं. इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे. ऐसी ही कुछ वेबसाइट हमने शॉर्टलिस्ट की हैं. इन वेबसाइट्स से महिला या पुरुष कोई भी पैसा कमा सकता है।
1. मनी मेल डॉट कॉम (www.Moneymail.in)
इस वेबसाइट पर आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं. इसके जरिए 10,000 रुपए तक एक महीने में कमा सकते हैं. एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपए तक दिए जाते हैं. इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे. अपने किसी दोस्त का अकाउंट बनवाने पर आपको 100 रुपए तक दिए जाते हैं।
2 . पैसा लाइव डॉट कॉम (www.Paisalive.com)
अगर आप एक भी पैसा निवेश किए बिना तेजी से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपको ये मौका देती है. पैसा लाइव में अकाउंट बनाते ही आपको 99 रुपए मिलेंगे. अपने 10 दोस्तों को इसके बारे में बताकर उनका अकाउंट बनवाने पर भी आपको तुरंत 10 रुपए मिलेंगे. पहले 10 दोस्तों के बाद हर दोस्त पर आपको 2 रुपए मिलेंगे. इनबॉक्स में मेल पढ़ने पर आपको 25 पैसे से 5 रुपए तक मिलेंगे. वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक से पेमेंट करती है।
3 . मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम (www.matrixmails.com)
ई-मेल के जरिए पैसा कमाने के लिए ये वेबसाइट एक बेहतर विकल्प है. साल 2002 से यह वेबसाइट काम कर रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप ईमेल पढ़ते हुए, ऑफर्स के माध्यम से, साइट विजिट करें और अन्य लोगों को इसकी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं. आप 25 से 50 डॉलर तक यानी तकरीबन 3000 रुपए एक घंटे में कमाए जा सकते हैं।
4. कैश फॉर ऑफर डॉट कॉम (www.Cash4offers.com)
इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं. जब आप वेबसाइट के गोल्ड मेंबर बन जाते हैं, तो 72 घंटे से भी कम समय में आपको पेमेंट कर दी जाती है. आप ईमेल पढ़कर, सर्वे के द्वारा, कैश ऑफर्स के माध्यम से, ऑनलाइन गेम्स खेलकर और दोस्तों का अकाउंट बनवाकर पैसा कमा सकते हैं. वेबसाइट पर साइन इन करते ही आपको करीब 5 डॉलर यानी 350 से 400 रुपए तक मिलते हैं।
5 . सेंडर अनिंग डॉट कॉम (www.Sendearnings.com)
इस वेबसाइट पर भी आप ईमेल, सर्वे, ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. पहले आपको अकाउंट बनाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कन्फर्म कराना होगा. यहां आपको एक ईमेल पढ़ने पर 1 डॉलर यानी करीब 70 रुपए (डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत के अनुसार) दिया जाता है. अगर आपने 6 महीने में एक बार इस साइट पर विजिट नहीं किया, तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. पेमेंट के लिए आवेदन करते समय आपके अकाउंट में कम से कम 30 डॉलर यानी तकरीबन 2100 रुपए होने चाहिए. हालांकि, कुछ समय से यह वेबसाइट डाउन चल रही है।
अगर आपके पास थोड़ा सा भी फ्री टाइम है और इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो ऑनलाइन कमाई आपकी आमदनी बढ़ाने का एक शानदार जरिया बन सकता है। अगर आप अपने समय का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करें तो आप साइड बाय साइड पैसा कमा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ऐसी किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले अच्छे से रिसर्च करना न भूलें। हम इन वेबसाइट का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। ये केवल जानकारी मात्र है।