हमें हमेशा ये ही सीख दी जाती हैं कि कभी हार न मानों. या कोशिश करते रहों. और हम भी हमेशा इसी को अपनाने की कोशिश करते हैं। “Quit” एक ऐसा शब्द हैं जिससे हमें दूर ही रहने को कहा जाता हैं. लेकिन किसी काम से या रिलेशनशिप से quit करना वास्तव में इतना भी बुरा नहीं हैं।
“Quit” ऐसा शब्द हैं जिसे नापसंद करना हमें शुरू से ही सीखा दिया जाता हैं। और शायद इसी वजह से हम बहुत बार गलत कमिटमेंट में अटक जाते हैं. ये वास्तव में आश्चर्य की बात हैं कि हम अधिकतर समय quit न करने के विषय में सोचतें हैं लेकिन किसी असफल काम को quit करके हम दुसरे सफल काम की शुरुआत भी कर सकते हैं। ऐसे बहुत से मौके हैं जब मूव ऑन होना ही बेहतर होता हैं. इन्ही पॉइंट्स के विषय में हम बात करेंगे जब क्विट कर देना ही बेस्ट हैं।
जॉब से क्विट करना
हमें अपनी जॉब से बहुत प्यार होता हैं. किसी एक जॉब में ठीक से एडजस्ट होने के बाद हम किसी भी दुसरें चेंज को एक्सेप्ट करने से हिचकिचाते हैं. हमारी इस हिचकिचाहट के पीछे एक तर्क ये भी होता हैं कि हम अपने वर्तमान बॉस को नाराज़ नहीं करना चाहते। आखिरकार उन्होंने हमें ट्रेनिंग दी हैं और उनके ऑफिस की रेस्पोंसिबिलिटी हमारे ऊपर भी हैं। इन सब में हम भूल जाते हैं कि आपके बॉस को अपना बिज़नस चलाना हैं. अगर उन्हें आप से बेहतर एम्प्लोयी मिलेगा तो वो आपको रिप्लेस भी कर सकते हैं। अगर आपके सामने नयी opportunities आ रही हैं तो आपको उन्हें स्वीकारने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए।
अपने लेशनशिप में
जब आप किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो आप बहुत कोशिश करते हैं कि सब ठीक रहे. रिलेशनशिप में हमेशा सब कुछ स्मूथ रहे ऐसा पॉसिबल भी नहीं हैं. लेकिन आपकी कोशिशों के बाद भी अगर आप अपनी रिलेशनशिप को एक कम्फर्ट जोने में नहीं ला पा रहे हैं. तो खुद को थोडा समय दें और सोचें कि कहीं ये Quit करने का समय तो नहीं। किसी भी रिश्ते या प्रोजेक्ट को आप केवल अपने दम पर नहीं चला सकते. अगर आप अकेलापन बार बार महसूस करते हैं तो quit करना बेकार आप्शन नहीं हैं।
कभी कभी आप अपनी कोशिशों में इतना समय लगा देते हैं कि आपके पास खुद को दूसरा मौका देने का समय नहीं मिलता. हम यहाँ ये नहीं चाहते कि आप अपनी जॉब या रिलेशनशिप को दुसरा मौका न दें लेकिन अगर बार बार कोशिश करने के बाद भी आपको संतोषजनक परिणाम नहीं मिल पाते तो “I Quit” कहना ही बेहतर हैं।