दोस्तों हम सब सोचते है कि बिजनेस करने के लिए हमें लाखों रुपये की जरूरत होती है और कही यह निवेश डूब न जाए इसलिए हम कोई बिजनेस शुरू करने से भी डरते हैं। लेकिन आज आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए है जिसको आप मात्र 1950/- रु. के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड हर घर में पूरे साल रहती है और प्रॉफिट की बात करें तो सिर्फ 1 Sell से आपको 50-100 रु. तक का Profit बहुत आराम से हो सकता जाएगा। तो चलिए जानते Business के बारे में विस्तार से।
1950 रु. की Kit से शुरू करे यह बिज़नेस और हर महीने कमायें हजारों रु. –
इस Kit की खास बात यह है कि इसमें Gender का कोई भेद नही है। यानी इस Kit के सहारे Male, Female यहाँ तक कि ठीक ठाक उम्र के बच्चे भी इससे काम कर सकते हैं। 1950 रु. की यह kit शुरुआती है। फिर जैसे ही आपको Business में मुनाफा मिलने लगे तो और अच्छी Kit ले सकते हैं। इसे Install करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नही पड़ेगी। आप चाहे तो घर मे ही किसी कमरे से Business शुरू कर सकते हैं।
घर से शुरू करें LED Bulb बनाने का Business –
आप सोच नही सकते कि एक LED Bulb जिसकी कीमत बाजार में 100-150 रु की होती है उसको बनाने में मात्र 19-20 रु का खर्च आता है। यदि अच्छी Quality में जाएंगे तो यह हद से हद 30-35 रु में बनकर तैयार हो जाता है। लेकिन यही Market में 100 रु या इससे ज्यादा कीमत के ही मिलते हैं। तो आप सोच सकते है कि इस Business में कितना ज्यादा फायदा है।
बहुत आसान है घर मे LED Bulb बनाना –
हो सकता है कि आपसे Electronic का काम नही आता हो, इसलिए लग रहा होगा कि यह Business आपके लिए नही है, पर यह गलत है। 1950रु की Kit में LED Bulb बनाने के लिए जरूरी सभी Machinery दी जाएगी, साथ मे करीब 50 Bulb बनाने का Raw Material भी दिया जाएगा। इन सब के अलावा आपको Training भी दी जाएगी जो आप चाहे तो Video Call के जरिए ले सकते हैं या उस जगह जाकर खुद ले सकते हैं जहाँ से कच्चा माल मिलेगा।
Business के लिए Market कहा तलाशे –
* किसी भी Business में सबसे बड़ी चुनौती Market की ही होती है। हमने Product तो बना लिए पर बेचे कहाँ? तो इस Business में अच्छी बात यह है कि Market ढूंढना बहुत कठिन नही है। आप Local दुकानदारों से Contact कर सकते हैं। उनसे टाइअप कर सकते हैं।
* दूसरा Option है कि आप खुद एक Shop लगाकर Sell कर सकते हैं। तो Market की कमी नही है। हाँ, बस आपको थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी Marketing के लिए, लेकिन Result जल्दी ही मिलने लगेंगे।
कितना Profit मिलेगा –
1950 रु की Kit जिन 50 Bulb का Raw Material मिलेगा उनको बनाने की लागत करीब 12 रु पड़ेगी। अब इन Bulb को थोक में बेचने पर 8 रु/Bulb का Margin लेकर 20 रु में बेच सकते हैं। वही फुटकर बेचने पर 15-18 रु. प्रति Bulb का Profit लेकर 25-30 रु. में बेच सकते हैं। 100 रु. 3 Bulb भी बेचा जा सकता है। हालांकि ये गारंटी वाले बल्ब नही है। आप चाहे तो गारंटी वाले Bulb का Raw Material भी लेकर उन्हें बना सकते हैं। तो कुछ मिलाकर आपको यह देखना है कि आप जिस जगह Business कर रहे हैं वहाँ किस तरह के Bulb sell होने की ज्यादा संभावना है। यदि लोग Quality पर पैसा खर्च कर सकते है तो गारंटी वाला Product बेचे।
LED Bulb बनाने की Kit और Raw Material कहा मिलेगा –
यदि आप इस Business के संबंध में और जानकारी लेना चाहते है या Raw Material Supplier से संपर्क करना चाहते हैं। तो 88515 – 43887, 43840 – 66025 पर संपर्क कर के आप रॉ मटेरियल बुला कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
सभार : कैरियर भास्कर