गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस यानी जीईएम राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीददारी पोर्टल है जो केन्द्र और राज्य सरकार के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों, स्वायत्त संस्थानों और स्थानीय निकायों की सभी खरीददारी जरूरतों के समस्त समाधान उपलब्ध कराता है। अब सरकारी विभाग अपने उपयोग के लिए वस्तुओं और सेवाओं को ई-पोर्टल GeM के जरिए खरीदेंगे. आप भी इस पोर्टल से जुड़कर सरकार के साथ बिजनेस कर सकते हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त 2016 में GeM को शुरू किया था. इसका मकसद सरकारी विभागों/मंत्रालयों की खरीद के लिए एक खुली और पारदर्शी व्यवस्था बनाना है. अभी इस प्लेटफॉर्म पर 1,062,344 लाख से अधिक वेंडर्स रजिस्टर्ड हैं।
अगर आप सरकार के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. केंद्र सरकार ने सभी सरकारी विभागों को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) से जोड़ दिया है. अब सरकारी विभाग अपने उपयोग लिए वस्तुओं और सेवाओं को ई-पोर्टल GeM के जरिए खरीदेंगे. यानी सभी तरह की खरीदारी ऑनलाइन होगी. आप भी इस पोर्टल से जुड़कर सरकार के साथ बिजनेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे….
दोस्तों यदि आप कोई भी ऐसा प्रोडक्ट या फिर सर्विस बनाते हैं जो कि गवर्नमेंट के डिपार्टमेंट में या फिर मिनिस्ट्री में सेल होता है। तब आपके लिए जेम पोर्टल काफी ज्यादा लाभदायक होने वाला है। इस पोर्टल के जरिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और अपने द्वारा प्रोडक्ट और सर्विसेस को गवर्नमेंट डिपार्टमेंट या फिर मिनिस्ट्री में बेच सकते हैं। जेम पोर्टल सरकार का एक ऐसा पोर्टल है जहां पर सेलर फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है और सर्विस की कैटलॉग को बना सकते हैं।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको GeM Portal Registration 2020-21 के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप एक सेलर हैं तब आप के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होगा और यहां पर आप मुफ्त में अकाउंट बना सकते हैं। साथ ही साथ में मुफ्त अकाउंट बनाकर अपने द्वारा प्रोडक्ट या फिर किसी भी सर्विस का कैटलॉग इस में रजिस्टर कर सकते हैं। सरकार को किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट या फिर सर्विस चाहिए होता है तब वह जेम पोर्टल से ही खरीदते हैं।
What Is GeM Portal – जेम पोर्टल क्या है
दोस्तों हम आपको बता दें कि जेम पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जहां पर सेलर फ्री में अपना अकाउंट बना सकता है और अकाउंट बनाने के बाद वहां अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस का कैटलॉग भी बना सकता है। किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट हो या मिनिस्ट्री हो चाहे वह सेंट्रल गवर्नमेंट की हो या फिर स्टेट गवर्नमेंट कि हो यदि उन्हें किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की जरूरत पड़ती है तो वह GeM Portal से ही खरीदा करते हैं। वह चाहे तो ऑर्डर भी कर सकते हैं और चाहे तो बीड के माध्यम से भी टेंडर को खरीद सकते हैं।
GeM पोर्टल पंजीकरण 2020-21 : मुफ्त ऑनलाइन पंजीकरण
आपको यह बात बता दें कि यह जितना भी प्रोसेस होता है सारा ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से ही होता है। आपको सरकारी टेंडर लेने के लिए अब किसी भी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है और बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपको ऑनलाइन ही टेंडर जेम पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको GeM Portal Registration 2020-21 के बारे में पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे कि यह किस प्रकार से काम करता है? और जेम पोर्टल में आप किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन या फिर ऑनलाइन लोगिन कर सकते हैं।
GeM पोर्टल पंजीकरण 2020-21 का उद्देश्य क्या है?
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल लोग भारी मात्रा में बिजनेस करते हैं और बिजनेस करने के लिए भी अलग-अलग प्रकार को अपनाते हैं यदि आप भी एक बिजनेस कर रहे हैं या फिर अपनी सर्विस या फिर किसी भी प्रोडक्ट को किसी भी सरकारी या फिर मिनिस्ट्री में बेचना चाहते हैं तब जेम पोर्टल आपको काफी सदा सहायता करेगा GeM Portal Registration 2020-21 किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट हो या मिनिस्ट्री हो चाहे वह सेंट्रल गवर्नमेंट की हो या फिर स्टेट गवर्नमेंट कि हो यदि उन्हें किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की जरूरत पड़ती है तो वह gem portal से ही खरीदा करते हैं।
पहले लोगों को अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस का कैटलॉग बनाने के लिए कार्यालय में जाना पड़ता था। अब जब पोर्टल के माध्यम से उन्हें रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। GeM Portal online Seller account Registration 2020-21 को अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। ताकि हर कोई अपनी भाषा के अनुसार इस पोर्टल के तहत लाभ प्राप्त कर सके। GeM Portal Registration 2020-21 लिए भी कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।मुफ्त में GeM Portal Registration 2020-21 की सुविधा पोर्टल में उपलब्ध कराई गई है|
गवर्नमेंट ई मार्केटिंग वेबसाइट के जरिए लोगों को ऑनलाइन सेलिंग और टेंडर की सुविधा प्रदान करना है। 12 अलग-अलग भाषाओं में GeM Portal online Seller account Registration 2020-21 को उपलब्ध कराया गया है। यदि आपको GeM Portal online Seller account Registration 2020-21 में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तब आप कोर्नोर में स्थित आस्क जेम्मी से पूछ सकते हैं।
30 हजार से ज्यादा खरीदार रजिस्टर्ड- केंद्र व राज्य सरकारों के लगभग 30391 बायर्स इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
1.60 लाख से ज्यादा विक्रेता जुड़े- GeM से अबतक 161,860 विक्रेता और सर्विस प्रोवाइडर जुड़े है.
अधिक जानकारी के लिए Gem की वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं. www.gem.gov.in पर।
GeM में 10.62 लाख से अधिक वेंडर्स रजिस्टर्ड
वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त 2016 में GeM को शुरू किया था. इसका मकसद सरकारी विभागों/मंत्रालयों की खरीद के लिए एक खुली और पारदर्शी व्यवस्था बनाना है. अभी इस प्लेटफॉर्म पर 1,062,344 लाख से अधिक वेंडर्स रजिस्टर्ड हैं. इस पर 2,219,724 प्रोडक्ट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
GeM पोर्टल 2021 पर उपलब्ध सेवाएं
Advertisement की सुविधा
ICT productsTransport सुविधाएँTransport सुविधाएँ
leasing and laundry सुविधाएँ
Catering and restaurant सुविधाएँ
Training की सुविधाएँ
Newspaper & Magazine सुविधाएँ
Healthcare से जुडी सुविधाएँ
Courier सुविधाएँ
HVAC Equipment सुविधाएँ
acility management की सुविधाएँ
Electric cabling सुविधाएँ
Digitalization की सुविधाएँPP
lanting सुविधाएँ
विक्रेता के लिए GeM पोर्टल सेवाएं
* उत्पाद प्रबंधन सेवाएं
* ब्रांड का प्रबंधन
* बोली प्रबंधन से संबंधित सेवाएं
* सरकार के सभी विभागों तक पहुंच प्रदान करें
* बिक्री के प्रयास को कम करें
* सौदेबाजी प्रणाली को हटा दें
* सरकार को उत्पाद सुविधाएं सीधे बेचें
* व्यापार और विपणन प्रबंधन
क्रेता के लिए GeM पोर्टल सेवाएं
उत्पादों की एक समृद्ध सूची प्रदान करनाऑनलाइन सेवाएंआसान वापसी और विनिमय वितरण की प्रणाली प्रदान करना
GeM पोर्टल पंजीकरण 2020-21 का कार्य
GeM Portal Registration 2020-21 करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। फिर जिस भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस को आप बेचना चाहते हैं। उसकी कैटलॉग की कैटेगरी यहां पर आपको बनानी होगी।
यहाँ GeM Portal online Seller account Registration 2020-21 में आप नई कैटेगरी बनाकर सेलिंग कर सकते हैं। GeM Portal Registration 2020-21 में काफी सारे मार्केटिंग की कैटेगरी मौजूद है। स्टेशनरी, फायर सेफ्टी, कंप्यूटर, फर्नीचर, सरस कलेक्शन, मेडिकल आदि केटेगरी उपलब्ध है। यदि आप स्टेशनरी से जुड़ी कोई चीजें बेचना चाहते हैं तब दूसरों की प्रोफाइल देख सकते हैं। जब आप प्रोफाइल बनाओगे तब प्रोडक्ट या फिर सर्विस का फोटो प्राइस और डिस्क्रिप्शन भी लिखना होगा।दूसरों की प्रोफाइल को देखने से आपको अंदाजा मिलेगा कि कैसे आपको अपनी कैटेगरी बनानी है।
इस वेबसाइट का नाम वर्जन अपडेट होने पर बदलता रहता है। पिछली बार GeM Portal online Seller account Registration 2020-21 का नाम जेम 3.0 था। वेबसाइट को अपडेट किया जाता है तब उसका नाम बदल दिया जाता है। 2020-21 में इसका नाम जेम 4.0 रखा गया है। 4.0 के इस लेटेस्ट वर्जन में काफी सारे बदलाव किए गए हैं।
GeM Portal Registration 2020-21 में यदि आप किसी भी प्रोडक्ट/ सर्विस को सेल करना चाहते हो तब कर सकते हैं। यदि आपने कोई ऐसा प्रोडक्ट या फिर सर्विस बनाया है जो इस कैटेगरी में नहीं है। तब उसके लिए नई कैटिगरी के लिए भी GeM Portal Registration 2020-21 के दौरान सजेस्ट कर सकते हैं। GeM Portal Registration 2020-21 के दौरान आपके द्वारा की गई सजेस्ट कैटेगरी को सीधा सरकार तक पहुंचा दी जाएगी।किसी अन्य व्यक्ति की प्रोफाइल देख कर आप पता लगा सकते हो किस प्रकार के सर्विस या फिर प्रोडक्ट गवर्नमेंट ई मार्केटिंग जेम पोर्टल पर दे रहा है।
सरकार, जेम पोर्टल से किस प्रकार प्रोडक्ट खरीदती है?
GeM Portal online Seller account Registration 2020-21 : जो भी सैलरी यहां पर अपनी सर्विस या फिर प्रोडक्ट की कैटेगरी बनाता है या फिर प्रोफाइल बनाता है तब उसे सरकार दो तरीकों में खरीदती है।
आर्डर से
आपने जिस भी प्रकार की सर्विस या फिर प्रोडक्ट कैटिगरी बनाई है। और उसमें प्रोडक्ट का या फिर सर्विस का प्राइस तथा फोटो और जरूरी जानकारियां प्रदान करी है। तब मिनिस्ट्री या फिर सरकार डिपार्टमेंट उसे सीधा आपके पास इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आर्डर प्लेस कर सकती है।
बिड लगा कर
GeM Portal Registration 2020-21 : आपको पोर्टल में एक ओंगोइंग बिड्स का ऑप्शन भी मिल जाता है। इस सेक्शन में लोग प्रॉलडक्टस या फिर सर्विस की खरीद करने के लिए बिड्स लगाते हैं। यहां से डिपार्टमेंट मिनिस्ट्री सरकार आपका प्रोडक्ट भी बिड्स के ऊपर खरीद सकती है। बीड्स के सेक्शन में आपको बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट और सर्विस ऐसे देखने मिल जाएंगे जिन पर बिड लगी हुई है।
इस बिड में सोलर को पार्टिसिपेट करना होगा।
क्योंकि बिड डिपार्टमेंट या फिर मिनिस्ट्री द्वारा की जाती है।
फिर उसके बाद सरकार आप से बढ़कर तो आपके प्रोडक्ट या फिर सर्विस को खरीद लेगी।
विक्रेता पंजीकरण के लिए आवश्यक जानकारी
सेलर को GeM पोर्टल पर वेरिफिकेशन के लिए निम्नलिखित पर्सनल तथा बिज़नेस इनफार्मेशन की आवश्यकता होती है:-
Personal details
आधार कार्ड
पैन कार्ड
रजिस्टर्ड ईमेल आई-डी
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
व्यापार संबंधित विवरण
फर्म/कंपनी/स्वामित्व से सूचना सूचना
इससे जुड़े व्यक्ति का विवरण आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) की जानकारी
किसी भी सरकारी संस्था को शामिल करें
सीआईएन (कंपनी सूचना संख्या) जीएसटीएन नंबर
बैंक विवरण
विक्रेता के लिए GeM पोर्टल पंजीकरण | विक्रेता खाता पंजीकरण प्रक्रिया
यदि आप GeM Portal online Seller account Registration 2020-21 करना चाहते हैं तब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं। पोर्टल में आप दो प्रकार के अकाउंट बना सकते हैं। सेलर अकाउंट भी बना सकते हैं और बाहर अकाउंट भी बना सकते हैं। आज हम आपको GeM Portal online Seller account Registration 2020-21 कैसे बनाते हैं इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।
GeM Portal Registration 2020-21 के लिए आपको गवर्नमेंट ई मार्केटिंग जेम पोर्टल पर जाना होगा।
यहां पर आपको वेबसाइट का मेन होम पेज खुलता हुआ दिखाई देगा।
इस पेज में आपको साइन अप का ऑप्शन दिखाई देगा।
यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे बयार और सेलर।
आपको सेलर्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें रिव्यू टर्म्स एंड कंडीशन लिखा होगा।
दिखाई दे रहे रिव्यू टर्म्स एंड कंडीशन पर आपको क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको एग्री के चेकबॉक्स पर टिक कर देना है।
जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
इस पेज में आपको आपका बिजनेस टाइप और नाम चुनना है।
नाम और टाइप सुनने के बाद next बटन पर क्लिक करना है।
नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे।
यदि आप आधार कार्ड से वेरीफाई करना चाहते हैं तब आधार कार्ड पर क्लिक करें।
यदि आप पैन कार्ड से बिल पे करना चाहते हैं तब पैन कार्ड पर क्लिक कर दें।
अगर आपने आधार कार्ड को चुना है तो आधार कार्ड की जानकारी का चयन कर दें।
करी का चयन करने के बाद आपको वेरीफाई आधार पर क्लिक कर देना है।
अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त हुआ होगा।
इस ओटीपी को खाली जगह पर भर देना है
उसके बाद दोबारा से वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है।
जबकि यहां अब आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो चुका है।
यहां पर आपको आपका पहला नाम और आखरी नाम दिखाई देगा।
उसके बाद कंफर्म वाले चिप्स बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
इसमें आपको ईमेल आईडी डालना है।
ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
अब जेम पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपसे कुछ जानकारियां मांगी गई होंगी
इन सभी जानकारियों का चयन ध्यान पूर्वक करना है।
यूजरनेम और पासवर्ड को सेट करना है पासवर्ड में 1 लोवर केस, अप्परकेस, न्यूमैरिक, स्पेशल कैरक्टर शामिल होना चाहिए।
उसी के साथ आपका पासवर्ड 8 या फिर 16 अंकों तक होना चाहिए
इतना करते ही आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लिक कर देना है
अब यहां पर आपका अकाउंट सक्सेसफुली बन चुका है।
ऑनलाइन लेनदेन के लिए GeM पोर्टल पंजीकरण
यदि आप जेम पोर्टल पर किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं तब आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। और कुछ वेरिफिकेशन प्रोसेस करना होगा। जो नीचे हमें निम्नलिखित प्रकार से बताया है। आप इसको फॉलो करके जेम पोर्टल पर ट्रांजैक्शन करने के लिए प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
GeM Portal Registration 2020-21 होने के बाद आपके सामने नया विंडो खुल जाएगा।
आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल में जाकर भी कर सकते हैं।
प्रोफाइल में जाकर माय कंपनी के सेक्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको पैन वैलिडेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां पर पैन कार्ड से संबंधित जरूरी जानकारियों का चयन करना है।
यदि आपने कोई कंपनी ट्रस्ट जूस किया है तब आपको उसी का पैन कार्ड यहां पर डालना होगा।
जानकारियों का चयन होने के वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें।
अब आप का पैन कार्ड का वेलिडेशन सक्सेसफुल हो चुका है।
पैन कार्ड वैलिडेशन के बाद कंपनी डिटेल्स को भरना होगा।
डिटेल्स में कंपनी का नाम डालना है और सुरुवती तारीख डाली है।
इतना करते हैं आप ए कंपनी डिटेल्स भी पूरी हो जाएगी।
उसके बाद आपको कंपनी प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना है।
फिर कंपनी से संबंधित पूछी गई जानकारियों का सिलेक्शन करना है।
सिलेक्शन करने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको ऑफिस लोकेशन पर क्लिक कर देना है ऑफिस लोकेशन पर क्लिक करने के बाद ऑफिस की जानकारी भर दे।
जानकारी में ऑफिस का नाम पिन कोड नंबर आदि का चयन करें।
सभी डिटेल्स का चयन करने के बाद आपसे ओटीपी मांगा जाएगा।
मोबाइल/ Email Id पर प्राप्त हुआ OTP आपको यहां दर्ज कर देना है।
अब यहां पर आपका ऑफिस एड्रेस सब कुछ ऐड हो चुका है।
आपके पास एक से ज्यादा ऑफिस है तब ऐड नहीं ऊपर क्लिक करें।
और ऐड न्यू पर क्लिक करने के बाद अन्य आफिस को भी जोड़ सकते हैं।
यहां से आप ऐड भी कर सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं।
उसके बाद आपको बैंक की डिटेल देनी होंगी, जिसके लिए बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आईएफएससी कोड डालने के बाद यह सब कुछ आ जाएगा।
बाकी की सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक से भर देना है।
अगर आप इसको प्राइमरी अकाउंट बनाना चाहते हैं तब चेकबॉक्स। पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करदें।
आपकी बैंक डिटेल्स यहां पर सेव हो चुकी है
बैंक डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए वेरीफाई बटन पर क्लिक करें
बैंक डीटेल्स एंड हो जाने के बाद आपको स्टार्टअप के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
क्या आप से पूछा जाएगा कि आपका बिजनेस इंडिया स्टार्टअप से रजिस्टर्ड है या नहीं।
अगर रजिस्टर्ड है तब रजिस्टर्ड में स्टार्टअप इंडिया के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
यदि रजिस्टर्ड नहीं है तब नॉट रजिस्टर्ड विद स्टार्टअप इंडिया के बटन पर क्लिक करें,
यहां पर आपको डीआईपीपी नंबर डालना होगा।
उसके बाद डीआईपीपी से लिंक मोबाइल नंबर भी दर्ज करना है।
फिर वेरीफाई एंड सेव के बटन पर क्लिक कर देना है
आपका बिजनेस इंडियास्टार्टअप से रजिस्टर नहीं है तब नो पर क्लिक करें।
आप चाहे तो यहीं से रजिस्टर भी कर सकते हैं।
उसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इतना सब करते हैं आपका प्रोफाइल 100% हो जाएगा।
अब आपके सामने क्रिएट कैटलॉग का ऑप्शन दिखाई देने लग जाएगा।
GeM पोर्टल में पंजीकरण की श्रेणी/सूची कैसे बनाएं?
यदि आप जेम पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और अब कैटेगरी या फिर कैटलॉग बनाना चाहते हैं तब हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है और चाहते हैं
आपको सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लेना होगा।
लॉग इन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
उसके बाद आपके सामने प्रोफाइल खुल जाएगी। अब आपको प्रोफाइल में जाना होगा।
आपके सामने मेन पेज खुल जाएगा इसमें आपको और इसका ऑप्शन दिखाई देगा।
यहां पर आपको बिड्स और कैटलॉग का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
आप अपना कैटलॉग क्रिएट करने के लिए केटेगरी के बटन पर क्लिक करें।
प्रोडक्ट को सेल करने के लिए प्रोडक्ट पर क्लिक करें।
सर्विस को sell करने के लिए सर्विस पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद संबंधित सर्विस या फिर प्रोडक्ट की जानकारी को दर्ज करें।
फोटो भी लगाएं और कीमत का भी चयन करें।
उसके बाद उस पोस्ट को आप लाइव कर दे।
दोस्तों आज हमने आपको GeM Portal Registration 2020-21 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी प्रदान की| हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा| यदि आप भी कोई नया बिजनेस आइडिया प्लान कर रहे हैं यह पोर्टल आपके जरूर काम आएगा।