आज का समय डिजिटल हो चुका है, ऐसे में लोग नौकरी छोड़ बिजनेस पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। मार्केट में इन दिनों ‘प्रिंटिंग ऑन डिमांड’ का तेजी से चलन है। बर्थडे हो या फिर कोई और खास मौका लोग गिफ्ट के तौर पर प्रिंट की हुई टी-शर्ट, मग जैसी चीजें देना पसंद करते हैं। यदि आप भी इस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे प्रिंटिंग ऑन डिमांड के बिजनेस के बारे में, जिसके जरिए आप आसानी से महीने के 40 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बिजनेस से जुड़ी कुछ खास बातें और इससे होने वाले लाभ के बारे में।
21 वीं सदी का दौर फैशन का दौर है. इस दौर में लोग अपने द्वारा प्रयोग की जा रही सभी चीज़ों को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं. इस वजह से कुछ ऐसे व्यापार भी सामने आये हैं, जो कि पूरी तरह से फैशन पर आधारित हैं और बहुत कम पैसे में शुरू भी किये जा सकते हैं. कई नये फैशन जैसे टी शर्ट प्रिंटिंग, मोबाइल बेक कवर प्रिंटिंग, प्रिंटेड मग आदि आज कल बहुत अधिक चलन में हैं. यहाँ प्रिंटेड मग के व्यापार को शुरू करने के बारे में दर्शाया जा रहा है. कई बार सिनेमा, टीवी शोज में अक्सर देखा जाता है कि सीन के लिए प्रयोग किये जाने वाले मग आदि प्रिंट करके स्टाइलिश बनाया जाता है. अतः कई लोग अपने घर, कंपनी या गिफ्ट के प्रमोशन के लिए प्रिंटेड मग का प्रयोग करते हैं. अतः प्रिंटेड मग का व्यापार आजकल बड़े अच्छे से चल रहा है, जिसे आप बेहद आसानी से शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा ख़ासा लाभ कमा सकते हैं. यहाँ पर हम आपको इस व्यापार से सम्बंधित सभी विशेष जानकारियाँ दे रहे हैं।
क्या है प्रिंटिंग ऑन डिमांड बिजनेस?
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपनी क्रिएटिविटी को दर्शा सकते हैं, साथ ही आप इसके जरिए अच्छी इनकम भी कर सकते हैं। दरअसल मार्केट में अलग-अलग तरह की प्रिंट की हुई चीजों की मांग होती है ऐसे में कई बार बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इन डिमांड्स को पूरी नहीं कर पाती है, क्योंकि मार्केट में हर महीने एक नए डिजाइन की जरूरत होती है। आप अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार टी शर्ट, मग, या फिर किताबों के लिए बेहतरीन डिजाइंस बना लेते हैं तो आपके लिया यह बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बिजनेस में ग्राहक के अनुसार प्रिंटिंग करनी होती है। ऐसे में आपको मार्केट की मांग पर अधिक ध्यान देना होगा। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
मग प्रिंटिंग के लिए रॉ मटेरियल
इस कार्य के लिए मुख्य रूप से दो रॉ मटेरियल की आवश्यकता होती, जिसमे एक है सब्लिमेशन मग तथा दूसरा है सब्लिमेशन पेपर. इसके अलावा प्रिंटिंग पेपर और सब्लिमेशन टेप की आवश्यकता होती है।
मग प्रिंटिंग के लिए रॉ मटेरियल की क़ीमत
सब्लिमेशन मग : प्रति मग रू 75
सब्लिमेशन पेपर : रू 230 प्रति 20 पीस
प्रिंटिंग पेपर: रू 330
सब्लिमेशन टेप : 300 रू (20 एमएम)
मग प्रिंटिंग के लिए मशीनरी
इस काम के लिए आपके पास निम्नलिखित चीज़ों का होना आवश्यक हैं।
एक कंप्यूटर जिसमे कोरल ड्रा और फोटोशोप की सुविधा हो।
एक प्रिंटर जिसकी सहायता से आप प्रिंट निकाल सकें।
एक हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन होना भी ज़रूरी है, ताकि आप इसकी सहायता से सर्फिंग के ज़रिये विभिन्न तरह की डिजाईन प्राप्त कर सकें।
डिजाईन प्रिंटआउट निकल जाने पर मग प्रिंटिंग के लिए मग प्रिंटिंग मशीन की आवश्यकता होती है।
प्रिंटिंग के लिए मशीनरी की क़ीमत
सब्लिमेशन प्रिंटर: रू 30,000
मग प्रिंटिंग मशीन : रू 5,000
मग प्रिंटिंग रॉ मटेरियल और मशीन कहाँ से ख़रीदें
रॉ मटेरियल और मग प्रिंटिंग मशीन को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं :
मग प्रिंटिंग की प्रक्रिया
किसी मग को प्रिंट करने के लिए सबसे पहले प्रिंट होने वाला डिजाईन कंप्यूटर पर तैयार किया जाता है. कंप्यूटर पर डिजाईन करते हुए इसके साइज़ का ध्यान रखना पड़ता है जो किसी भी मग के लिए 203/ 85 मिमी का होता है।
डिजाईन कोरल ड्रा अथवा फोटोशोप की सहायता से बना कर जेपीईजी फॉर्मेट में सेव करने की आवश्यकता होती है।
इस जेपीईजी फाइल को सब्लिमेशन प्रिंटर की सहायता से प्रिंट करने की आवश्यकता होती है. हालाँकि आम प्रिंटर से भी इसका प्रिंट निलाला जा सकता है. ध्यान दें कि यह प्रिंट इमेज का मिरर होता है, ताकि मग पर सीधा छप सके।
इसके बाद मग प्रिंटिंग की प्रक्रिया आरम्भ होती है. मग प्रिंटिंग मशीन को इस समय गर्म होने के लिए छोड़ दिया जाता है. यह मशीन लगभग 330 डिग्री की तापमान तक गर्म की जाती है, जिसके लिए इलेक्ट्रिसिटी का प्रयोग होता है।
जब एक तरफ मशीन गर्म हो रही हो उस समय आप प्रिंट किये हुए डिजाईन को अच्छे से काट लें और मग पर सब्लिमेशन टेप की सहायता से लगा दें. इसके बाद इस मग को मशीन प्रिंटिंग के अन्दर लगा दिया जाता है और टाइमिंग सेट कर दी जाती है।
इसके बाद मशीन से कप निकाल लें और सब्लिमेशन टेप हटा के देखें, तो मग पर आपकी डिजाईन छपी हुई दिखेगी।
मग प्रिंटिंग की लागत और मुनाफा
एक मग की प्रिंटिंग कास्ट केवल 2 रूपए की होती है. अतः 2 रूपए के प्रिंटिंग कास्ट और सब्लिमेशन कप की कीमत 75 रूपए, यानी एक मग पर कुल 77 रूपए की लागत पड़ती है. इस कप को बाज़ार पर रू 299 में बेहद आसानी से बेचा जा सकता है और प्रति कप लगभग 200 रूपए का लाभ पाया जा सकता है.
एक मग प्रिंट होने का समय
एक मग प्रिंट होने के लिए अधिकतम 2 से 3 मिनट की आवश्यकता होती है. महज दो से तीन मिनट के अन्दर आपकी डिजाईन मग पर चढ़ जाती है. यह टाइमिंग प्रिंटिंग मशीन में सेट करने की सुविधा होती है, जिसके पूरे होते ही मशीन में अलार्म बजना शुरू हो जाता है।
मग प्रिंटिंग के व्यापार के लिए कुल खर्च
इस व्यापार को स्थापित करने का कुल खर्च रू 25,000 तक का होता है. इतने पैसे में आप मशीन ख़रीद कर अपने स्थान पर अपना निजी व्यवसाय स्थापित कर सकेंगे।
मग प्रिंटिंग के व्यापार के लिए स्थान की आवश्यकता
इस व्यापार को स्थापित करने तथा बने बनाए का स्टॉक जमा करने के लिए 200 वर्ग फीट का स्थान काफ़ी होता है।
मग प्रिंटिंग के व्यापार के लिए मार्केटिंग
इस व्यापार का सबसे बड़ा मार्केटिंग फिल्ड ऑनलाइन मार्केटिंग है. आप ऐसे मग डिजाईन करके बड़े ही आसानी से अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, ई बे, स्नेप डील आदि ई कॉमर्स वेबसाइट के सहारे बेच सकते हैं. इसके अलावा शहरों में कई तरह के फैंसी मार्केट होते है, जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट होलसेल के रूप में बेच सकते हैं. आप गिफ्ट शॉप में भी इसे होलसेल में बेच सकते हैं. इस तरह से इसका व्यापार काफ़ी स्थान पर बेहद अच्छी सफलता के साथ चल रहा है, जिसके सहारे आप अपना व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।
प्रिंटेड मग की पैकिंग
मग प्रिंट हो जाने के बाद इसे अच्छे से पैक करने की आवश्यकता होती है. आपको सबसे पहले कुछ कार्टून्स के छोटे छोटे डब्बे बनवाने होते हैं, जो कि कप की साइज़ का हो. आप इसमें छपे कप को डाल सकते हैं. यदि आप अपनी पैकेजिंग स्टाइलिश बनाना चाहें, तो इस कार्टून पैकेट पर मग सम्बंधित डिजाईन तैयार करा सकते हैं
मग प्रिंटिंग के व्यापार के लिए लाइसेंस
किसी भी तरह के व्यापार को शुरू करने और चलाने के लिए कानूनी रूप से सजग होना आवश्यक है. इससे आपके व्यापार में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी. आप जिस स्थान से व्यापार करना चाहते हैं, वहाँ का पंजीकरण भारत सरकार के एमएसएमई के अंतर्गत करा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी और आप इसे ऑनलाइन भी करा सकते हैं. यदि व्यापार अच्छे से चलने लगे तो अपने फर्म के नाम पर एक बैंक अकाउंट और पैन कार्ड भी बनवा लें।
इस बिज़नेस में इन बातों का ध्यान रखें
इस बिज़नेस में सब कुछ आपकी क्रिएरिविटी पर निर्भर करता है| आप जितना अट्रैक्टिव डिजाइन या कोट्स मग पर इस्तेमाल करेंगे, उतनी ज्यादा आपके मग की डिमांड बढ़ती जाएगी| शुरुआत में आप खुद डिजाइनिग सीखकर इस काम की आगे बढ़ा सकते हैं| डिजाइनिग आप Youtube से देख कर सीख सकते हैं| अगर आप फोटोशॉप या कोरेलड्रा से डिजाईन बनाना चाहते हैं तो इन्टरनेट पर बहुत सारे तो ट्यूटोरियल्स मिल जाते है जिसे आप धीरे धीरे सीख सकते हैं| अगर आप अच्छी डिजाइन नहीं बना पाते हैं तो आप एक डिज़ाइनर को हायर कर मग प्रिंटिंग बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं|
इस तरह से बहुत कम स्थान और एक वाजिब लागत के साथ यह व्यापार शुरू किया जा सकता है, जो एक लम्बे समय तक चलने और बेहतर लाभ देने वाला
व्यापार है।