माना जाता है कि हम फोन में कुछ भी करते हैं, गूगल उस पर सीधी निगरानी रखता है और हमारी सारी जानकारी गूगल अपने सर्वर पर स्टोर करने लगता है. आप आसान तरीके से चेक कर सकते हैं कि गूगल के पास आपकी कितनी जानकारी स्टोर है। दरअसल गूगल अकाउंट में आने वाले एक्टिविटी कंट्रोलस का काम आपके फोन की सभी ऐक्टिविटीज को ट्रैक करना है। उदाहरण के तौर पर- आप क्या सर्च कर रहे हैं, कौन-सी वेबसाइट विजिट कर रहे हैं, कौन-सा विडियो देख रहे हैं और किस जगह जा रहे हैं, यह सब गूगल के एक्टिविटी कंट्रोलस में सेव होता रहता है। गूगल का कहना है कि ऐक्टिविटी डेटा के जरिए आपको बेहतर सर्च रिजल्ट और गूगल प्रॉडक्ट्स पर कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस मिलता है।
स्मार्टफोन के इस दौर में गूगल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. माना जाता है कि हम फोन में कुछ भी करते हैं, गूगल उस पर सीधी निगरानी रखता है और हमारी सारी जानकारी गूगल अपने सर्वर पर स्टोर करने लगता है. वैसे तो गूगल यूजर्स के किसी भी डाटा को मिसयूज न करने की बात कहता है, लेकिन जब आपकी पर्सनल एक्टिविटी किसी दूसरे तक है तो क्या पता कब किसी गलत हाथ में चली जाए और मिसयूज हो जाए. ऐसे में आप आसान तरीके से चेक कर सकते हैं कि गूगल के पास आपकी कितनी जानकारी स्टोर है…
ऐसे चेक करें अपनी एक्टिविटी
ये जानने के लिए आपको गूगल अकाउंट सेक्शन में जाना होगा. अगर आप डेस्कटॉप पर हैं तो दाईं तरफ ऊपर आपको अकाउंट की फोटो दिखेगी. अगर आपने कोई इमेज लगा रखी है तो वह तस्वीर दिखाई दे रही होगी.
देखें डाटा एंड प्राइवेसी
गूगल अकाउंट की फोटो पर क्लिक करते ही आपको मैनेज योर अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक नया पेज दिखेगा, इसमें बाईं तरफ से तीसरे नंबर पर डाटा एंड प्राइवेसी का विकल्प नजर आएगा. इस पर क्लिक करना होगा.
यहां दिखेगी सारी हिस्ट्री
इसके बाद आपके सामने सारा चिट्ठा खुल जाएगा. इसमें आप देख सकेंगे कि आपने कब क्या किया है और आप कहां-कहां गए हैं. यहां आपको सिर्फ Gmail ही नहीं, बल्कि गूगल मैप की टाइमलाइन, यूट्यूब वॉच और सर्च हिस्ट्री भी देखने को मिल जाएगी.
बंद कर सकते हैं अपनी एक्टिविटी
इसके अलावा आप माय गूगल एक्टिविटी (My Google Activity) के तहत भी जान सकेंगे कि आपने गूगल पर कब और क्या सर्च किया. आपके पास इसे बंद करने का ऑप्शन भी होता है. कुछ सेटिंग के जरिए आप इसे बंद कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में इस तरह चेक करें अपना डेटा
इसके लिए अपने स्मार्टफोन के गूगल सर्च में जाएं और My Activity सर्च करें। अब सबसे ऊपर आए लिंक myactivity.google.com पर टैप करें।।अब आपके स्मार्टफोन की पूरी ऐक्टिविटी यहां दिख जाएगी। इसमें आपको दिखेगा कि कब कौन सी ऐप इस्तेमाल की, कौन सी वेबसाइट पर क्या आर्टिकल पढ़ा और यूट्यूब पर कौन सा विडियो देखा।
कैसे डिलीट करें अपना यह डेटा
अगर आप इस डेटा को डिलीट करना चाहते हैं तो गूगल इसका भी विकल्प देता है। इसके लिए भी आपको myactivity.google.com पर जाना होगा। यहां सर्च बार के साथ मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करें। अब Delete activity by पर जाएं। यहां आपको Last hour, Last Day, All time और Custome Range के विकल्प दिखेंगे। अपने हिसाब से विकल्प चुनकर डेटा हटा लें।