अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है या खो गया तो तो उसको कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। लेकिन अब आपको कोई चिंता करने की बात नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताया है।
अगर आपके आधार कार्ड में कोई गड़बड़ हो तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे आप अपने आधार कार्ड की गलती में सुधार कर सकते हैं। जन्मतिथि घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। UIDAI के अनुसार केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड डेट ऑफ बर्थ को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। आपको डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करन होगा। #AadhaarOnlineServices आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपने आधार में ऑनलाइन ही जन्म की तारीख अपडेट कर सकते हैं।
https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ अगर आप सपोर्टिव डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए…https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf …#UpdateDoBOnline
आज के समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आधार पहचान पत्र के साथ—साथ सभी सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए अनिवार्य हो गया है। आधार स्कूल में बच्चे बच्चे के दाखिले, बैंक से लेनदेन, लोन और आरटीआर के लिए बहुत आवश्यक हैं। हर काम में आधार को जोड़ने से आम जनता को काफी राहत हुई है। अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है या खो गया तो तो उसको कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। लेकिन अब आपको कोई चिंता करने की बात नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताया है।
UIDAI ने किया ट्वीट:—
UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपना आधार https://eaadhaar.uidai.gov.in से कभी भी कहीं भी डाउनलोड कर सकते है। आप ‘नियमित आधार’ डाउनलोड करना चुन सकते हैं। यदि आपका आधार कार्ड गुम हो जाए तो आप इस लिंक की मदद से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी अटैच किया गया है। इस फोटो में UIDAI ने लिखा है, ”अब सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए भी डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर सकते हैं।
– जानिए कितना होगा खर्च
वहीं, इस ट्वीट किए गए फोटो में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको 50 रुपये प्रति अपडेट की दर से का खर्च होगा। वहीं, UIDAI ने कहा है कि आधार से जुड़ी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाहिए। साथ ही अगर आप किसी तरह की सहायता चाहते हैं या आपको कोई सवाल पूछना है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
वहीं, आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ को अपने ब्राउजर में खोलिए। अब अपनी 12 अंक की आधार संख्या डालिए। इसके बाद कैप्चा कोड डालिए और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए।
ऑनलाइन डाउनलोड करने का लिंक:—
यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक साझा किया है। https://eaadhaar.uidai.gov.in से कोई भी अपना आधार कार्ड कभी भी कहीं भी डाउनलोड कर सकते है। आपको सिर्फ इस लिंक पर क्लिक करना होगा और आगे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा। अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है या खो गया तो तो उसको कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। लेकिन अब आपको कोई चिंता करने की बात नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताया है।
ऐसे करें डाउनलोड अपना आधार कार्ड:—
— सबसे पहले UIDAI के सीधे लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें।
— इसके बाद अपना 12 नंबरों का आधार नंबर दर्ज करें।
— यदि आपको मास्क आधार कार्ड चाहते हैं तो I Want a Masked Aadhaar पर क्लिक करें।
— इसके बाद सुरक्षा कोड या कैप्चा दर्ज करें। अब OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
— अब आपके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा।
— OTP दर्ज करें, अब आपके सामने आधार कार्ड की डिटेल नजर आएगी।
— डाउनलोड कर क्लिक करें और भविष्य के लिए अपने पास रख लें।