क्या आप जानना चाहते है के वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं और वैलेंटाइन डे की हिस्ट्री क्या है, तो आइए हम आपके इस जिज्ञासा का समाधान करते हैं
हमारे देश भारत को त्योहारों का देश माना जाता है क्यूंकि यहाँ सभी लोग मिल कर एक साथ सारे त्योहारों को खुशी से मनाते हैं जैसे होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस इत्यादि। भारत में जितने भी प्रकार के त्यौहार मनाये जाते हैं उन सभी त्योहारों के पीछे एक सच्ची कहानी होती है जो इतिहास के पन्नो पर लिखी गयी है और वो सभी त्यौहार सदियों से चली आ रही है जो एक रिवाज की तरह बन गयी है जिसे सभी लोग अपने अपने तरीके से मनाते हैं। एक और ऐसा दिन है जो वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है, इस दिन को हम प्यार का दिन केहते हैं और हर साल के फ़रवरी माह को प्यार का महिना कहते हैं।
लेकिन क्या कभी आप ने ये सोचा है की क्यों 14 फ़रवरी को हम वैलेंटाइन डे मनाते हैं? इस दिन के पीछे भी एक कहानी है जिसके बारे में सायद आप लोगो को पता भी हो
लेकिन अगर नहीं पता तो आज हम आपको इसकी कहानी बताएंगे की आखिर वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है और इस दिन की हिस्ट्री क्या है?
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है
वैलेंटाइन डे एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है जिसका नाम वैलेंटाइन था. इस प्यार के दिन की कहानी की शुरुआत प्यार से भरा हुआ नहीं है।
ये कहानी एक दुष्ट राजा और कृपालु संत वैलेंटाइन के बीच हुए मुठभेड़ के बारे में है. इस दिन की शुरुआत होती है रोम की तीसरी सदी से जहाँ एक अत्याचारी राजा हुआ करता था जिसका नाम क्लॉडियस था। राजा क्लॉडियस
का ये मानना था की एक अकेला सिपाही एक शादी शुदा सिपाही के मुकाबले जंग के लिए एक उचित और प्रभावशाली सिपाही बन सकता है क्यूंकि शादी शुदा सिपाही को हर वक़्त बस इसी बात की चिंता लगी रहती है की उसके मर जाने के बाद उसके परिवार का क्या होगा। और इसी चिंता से वो जंग में अपना पूरा ध्यान नहीं दे पाता है. यही सोच कर क्लॉडियस राजा ने ऐलान किया की उसके राज्य का कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा और जिस किसी ने भी उसके इस आदेश का उलंघन किया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। राजा के इस फैसले से सभी सिपाही दुखी थे और उन्हें ये भी पता था की ये फैसला गलत है लेकिन राजा के डर से किसी ने भी इसका उलंघन करने का हिम्मत नहीं किया और उनकी इस आज्ञा का पालन करने के लिए मजबूर हो गए। लेकिन रोम के संत वैलेंटाइन को ये नाइंसाफी बिलकुल मंजूर नहीं थी इसलिए उन्होंने राजा से छुपकर युवा सिपाहियों का मदद किया और उनकी शादी करवाने लेगे। जो भी सिपाही अपने प्रेमिका से शादी करना चाहते थे वो वैलेंटाइन के पास मदद मांगने जाते थे और वैलेंटाइन उनकी मदद भी करते थे और उनकी शादी करवा देते थे. इसी तरह वैलेंटाइन ने बहुत से सिपाहियों की गुप्त शादी करवा चुके थे। लेकिन सच ज्यादा दिन तक नहीं छुपता किसी ना किसी दिन वो सबके सामने बाहार निकल कर आ जाता है. उसी तरह वैलेंटाइन के इस कार्य के बारे में भी क्लॉडियस राजा के कान में खबर पहुँच गयी। वैलेंटाइन ने राजा के आदेश का पालन नहीं किया इसलिए राजा ने वैलेंटाइन को सजा-ए-मौत की सजा सुना दी और उन्हें जेल के अन्दर डाल दिया गया। जेल के अन्दर वैलेंटाइन अपनी मौत की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे और एक दिन उनके पास जेलर आया जिसका नाम अस्टरियस था। रोम के लोगों का केहना था की वैलेंटाइन के पास एक दिव्य शक्ति थी जिसके इस्तेमाल से वो लोगो को रोगों से मुक्ति दिला सकता था। अस्टरियस की एक अंधी बेटी थी और उसे वैलेंटाइन के पास बसी जादुई ताकात के बारे में पता था इसलिए वो वैलेंटाइन के पास जाकर उनसे विन्नती करने लगा की उसकी बेटी की आँखों की रौशनी को अपने दिव्य शक्ति से ठीक कर दे। वैलेंटाइन एक नेक दिल के इंसान थे और वो सबकी मदद करते थे इसलिए उन्होंने जेलर की भी मदद की और उनकी अंधी बेटी की आँखों को भी अपनी शक्ति से ठीक कर दिया। उस दिन के बाद से वैलेंटाइन और अस्टरियस के बेटी के बीच गेहरी दोस्ती हो गयी थी और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला। अस्टरियस की बेटी को वैलेंटाइन की मौत होने वाली है ये सोच सोच कर उसको गहरा सदमा लग गया।
और आखिर कर वो दिन 14 फ़रवरी आ गया था जिस दिन वैलेंटाइन को फाँसी लगने वाली थी. अपनी मौत से पहले वैलेंटाइन ने जेलर से एक कलम और कगाज़ माँगा और उस कागज़ में उसने जेलर की बेटी के लिए अलविदा सन्देश लिखा, पन्ने के आखिर में उसने “तुम्हारा वैलेंटाइन” लिखा था, ये वो लफ्ज़ हैं जिसे आज भी लोग याद करते हैं। वैलेंटाइन के इस बलिदान के वजह से 14 फ़रवरी को उनके नाम से रखा गया और इस दिन को पूरी दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग वैलेंटाइन को याद करते हैं और एक दुसरे के साथ प्यार बाँटते हैं। इस दिन को सभी प्यार करने वाल लोग अपने प्रेमी प्रेमिका को फुल, तोहफे और चॉकलेट्स दे कर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
वैलेंटाइन डे का हिंदी अर्थ
वैलेंटाइन डे एक ऐसा प्रेम दिवस है जो की यूरोपीय देशों से शुरू हुआ है। लेकिन आज के समय में ये दुनियाभर के सभी लोगों द्वारा मनाया जाता है। चूँकि ये एक प्रेम दिवस है इसलिए नव युवक और युवती एक दूसरे के साथ इस दिन समय बिताना ज़्यादा पसंद करते हैं।
वैलेंटाइन डे कब है
वैलेंटाइन डे हर वर्ष फरवरी महीने के 14 तारीख को मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के लोग एक दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को परिचित कराते हैं।
वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाये?
ये केवल लवर्स तक ही सिमित नहीं रह गया है, आजकल तो इसे दोस्तों, परिवारवर्ग, भाई बहन सभी के साथ मनाया जा रहा है। यह अपने प्यार को जाहिर करने का एक प्रतिक है. आज तो ये प्रेम, स्नेह, करुना और मोहब्बत का दिन बन गया है. इसलिए इसे आप किसी के साथ भी मना सकते हैं. उदहारण के लिए –
अपने जीवनसाथी के साथ प्यार को मजबूत करने के लिए
अपने लवर्स के साथ नए रिश्ते को अटूट बनाने के लिए
अपने दोस्तों के साथ दोस्ती को बढ़ाने के लिए
अपने परिवार के लोगों के साथ रिश्तों की दोर को मजबूत करने के लिए
अपने पेट्स के साथ अच्छा समय गुजरने के लिए
अगर में इसे आसान शब्दों में कहूँ तो आप जिसकी फिक्र करते हैं उनके साथ आप वैलेंटाइन डे को अच्छी तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
वैलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं?
आज का दिन दो प्रेम करने वालों के लिए बहुत ही माईने रखता है. इसलिए पुरे दिन को कैसे बिताएं इसकी तयारी वो पहले से ही करके रखते हैं।
अपने साथी के साथ आप कहीं बहार घुमने जा सकते हैं।
ये फिर आप कहीं डिनर के लिए भी जा सकते हैं।
कहीं आप मूवी देखने के लिए भी जा सकते हैं।
कहीं किसी ऐसे स्थान को जाएँ जहाँ की आपकी सबसे पहली मुलाकात हुई थी चाहे वो कोई पार्क हो, पुराना स्कूल हो या फिर मंदिर।
अपने साथी को कोई स्पेशियल गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं।
आप एक अच्छा सा प्रेम पत्र लिख कर दे सकते हैं।
साथी के साथ समय बिता सकते हैं और अपने बीते लम्हों को याद कर सकते हैं।
ये फिर अपने दुसरे घनिष्ट दोस्तों को घर बुलाकर एक साथ समय बिता सकते हैं।
पास में कहीं बाइक राइड कर सकते हैं या लोग ड्राइव में जा सकते हैं.
एक दुसरे के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत कर सकते हैं।
अपनो के लिए गिफ्ट
वैलेंटाइन वीक में 7 दिन होते है और हर दिन का महत्व अलग अलग होता है. अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है और इन सातो दिनों को स्पेशल बनाना चाहते है तो गिफ्ट सबसे बेहतरीन तरीका है।
अगर आप अपने प्यार से दूर है और फिर भी उनके साथ इन लम्हों का आनंद उठाना चाहते है तो उनके लिए एक गिफ्ट जरुर भेजें।
💖
Valentine’s Day Gifts 💖
तरह तरह की उपहार आते है, जैसे Jewellery, Watch, Wallet, Chocolate, Books, etc. आप अपने प्यार के पसंद के हिसाब से अपना गिफ्ट खरीद सकते है.
अगर आप दूर रहते है तोह सबसे अछा होगा आप eCommerce वेबसाइट जैसे Amazon या Flipkart से डायरेक्ट उनके address पे कर सकता है. ऊपर आपको एक बटन दिखेगा, यहाँ पर आपको Valentine’s Day के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट मिलेगा।
तो दोस्तों अगर आप भी किसी को बेहद चाहते हैं तो अपने प्यार का इजहार valentine’s day को जरुर कर दीजिये क्यूंकि आपने तो ये सुना ही होगा की “किसी से तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो कहीं ना फिर देर हो जाए”.