मेरी सड़क ऐप एक सरकारी ऐप है। आप अपनी समस्या इस ऐप के जरिए सरकार तक पहुंचा सकते हैं. अब कहीं भी आपको सड़क में कोई भी कमी दिखे, सड़क में गड्ढें हो या गड्ढें में सड़क परेशान होने की जरूरत नहीं है, मेरी सड़क ऐप डाउनलोड करिये और उस पर शिकायत दर्ज कराइए।
भारत में ज्यादातर जगहों पर सड़क की स्थिति बहुत खराब रहने रहती है यह एक सामान्य समस्या है। meri sadak एक सरकारी ऐप है। जो भारत सरकार दोबारा चलाई गई है। यह एप्लीकेशन एक एंड्रॉयड अप्प है जो आप अपने मोबाइल पर इनस्टॉल क्र सकते हैं। यह अप्प पोस्ट बॉक्स जैसा कार्य करती है। या एक शिकायत बॉक्स भी कहा सकते हैं। mere sadak में आप सड़को के बारे ममे शिकायत कर सकते हैं। अगर आप के घर के आस पास कोई सरकारी सड़क है उस सड़क में गढ़े पड़े हैं। अगर आपको अपने घर तक जाने में जर्जर सड़कों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो तुरंत अपना स्मार्टफोन उठाएं और केंद्र सरकार के मेरी सड़क ऐप को डाउनलोड करें. आपको इन परेशानियों से मिलेगी निजात. इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए पढ़िएं यह लेख।
प्रधानमंत्री मेरी सड़क शिकायत
सड़क में जो मटीरिअल प्रयोग किया जा रहा है बो अच्छा नहीं है। उसकी क्वालिटी में संदेह है तो आप mere sadak के जरिए आप अपनी समस्या को शेयर कर सकते हैं। सरकारी महकमा समस्या को तुरंत सुनेगा और सुलझाने की कोशिश करेगा। इसमें वो सभी सड़कें शामिल हैं को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी हैं। शिकायतकर्ता फीडबैक कॉलम में सड़क की तस्वीरे भेज सकता है। उस शिकायत पर क्या एक्शन लिया गया है यह भी mere sadak के जरिए पता लग जाता है।
Meri Sadak Mobile App के नए फीचर्स
2015 में लॉन्च किया गया, मोबाइल ऐप को नागरिकों को सशक्त बनाने और इसे अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने की दृष्टि से नया रूप दिया गया है। एप्लिकेशन के उन्नत संस्करण में निम्नलिखित विशेषताएं शामिल हैं:
1. उपयोगकर्ता को PMGSY road – ऑनसाइट (सड़क पर) और ऑफसाइट (दूरस्थ) दोनों के लिए शिकायत दर्ज करने देता है और एप्लिकेशन के माध्यम से निवारण को ट्रैक करता है।
2. उपयोगकर्ता को उसके स्थान और जिला/ब्लॉक/गांव और बस्तियों के आधार पर पीएमजीएसवाई सड़कों की एक सूची की सिफारिश करता है
3. उपयोगकर्ता के स्थान के आधार पर ऑटोमेटिकली PMGSY Road की पहचान करता है और रेकमेंड करता है
4. उपयोगकर्ता को अपने जिले/ब्लॉक में स्वीकृत, पूर्ण और प्रगति पर सड़कों (नई कनेक्टिविटी और उन्नयन कार्यों) को देखने के लिए एक interactive Citizen section मिलता है।
6. साथ ही नागरिक को इन सड़कों पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा मिलती है।
7. नागरिक प्रतिक्रिया से असंतुष्ट होने पर 10 दिनों के भीतर शिकायत फिर से खोलने का प्रावधान है।
8. PMGSY Road की पहचान करने में नागरिकों की सहायता करने के लिए ‘How to Identify a PMGSY Road’ सेक्शन दिया गया है।
10. पास के PMGSY road को खोजने के लिए ‘Find Nearby PMGSY road’ सेक्शन दिया गया है।
11. किसी विशेष शिकायत के समाधान के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों केकांटेक्ट डिटेल्स दिए गए हैं।
मेरी सड़क ऐप कैसे इनस्टॉल करे
1. वर्तमान में केवल एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध है. यह ऐप कैसे काम करता है। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप साइन अप करने के लिए कुछ जानकारी इस में डाले और (ध्यान दें: जीपीएस को इस ऐप का इस्तेमाल करते समय न कर दे ताकि एप्लिकेशन को पता हो कि आप कहां स्थित हैं)। एक बार ये विवरण प्रदान करने के बाद आप ऐप में प्रवेश करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करें।
2. एक बार आपको प्रतिक्रिया देने प्रतिक्रिया देखने और अपने खाते को देखने के लिए एक विकल्प (साइन-अप के दौरान आपके द्वारा प्रदान किए गए विवरण को बदलने के लिए) के लिए तीन बटन दिए गए हैं।
3. अपने चारों ओर एक सड़क की रिपोर्ट करने के लिए फीडबैक बटन पर क्लिक करें जिस पर आपको सड़क की तस्वीर लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा (3 तस्वीरें अधिकतम हैं) और फिर प्रतिक्रिया के लिए आगे बढ़ें।
4. इस कदम को पूरा करने पर आप सफलतापूर्वक अपने सड़क के बारे में एक शिकायत दर्ज कर सकते थे आप ‘शिकायत प्रतिक्रिया’ बटन के तहत किसी भी समय आपकी शिकायतों को भज सकते हैं।
खराब सड़क की शिकायत करने की प्रक्रिया –
1. सबसे पहले आपको मेरी सड़क ऐप डाउनलोड करना होगा।
2. आपको इसमें अपनी भाषा का चयन करना होगा तथा इस पर साइन अप करना होगा।
3. साइन अप करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी अन्य जानकारी लिखना होगी।
4. आपको अपने द्वारा बनाए गए अकाउंट को लॉग इन करना होगा।
5. लॉग इन करने के बाद आपको एड फीडबेक में ख़राब सड़क की फोटो अपलोड करना होगी तथा उसके साथ थोड़ी जानकारी लिखना होगी।
6. आपको यहां फीडबेक एरिया और रिमार्क के ऑप्शन दिखेंगे. जहां आपको अपने एरिया की जानकारी भरकर रिमार्क में जाकर उससे होने वाली परेशानियों का विवरण देना होगा।
7. आपको राज्य, जिले और अपने ब्लॉक वाले ऑप्शन पर जानकारी भरकर आगे क्लिक करना होगा।
8. PMGSY के इस ऐप में आपको PMGSY YES, NO और DON’T Know के ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको बताना है कि आपकी सड़क PMGSY में आती है, नहीं आती है या आपको पता नहीं।
9. अंत में आपको रोड़ का नाम, गाँव का नाम आदि जानकारी भरकर अपडेट फीडबेक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इस ऐप का उद्देश्य – इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँवों और शहरों को पक्की सड़क से जोड़ना है.
ऐप कैसे डाउनलोड करें –
1. गूगल प्ले स्टोर पर मेरी सड़क ऐप सर्च करना है।
2. सबसे पहले ऐप ओपन करना है।
3. इंस्टाल के बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करना है।
4. मेरी सड़क मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिये कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी।
5. आपके इलाके के आधार पर सड़क पर उचित ध्यान प्राप्त करने में कुछ समय लग सकता है (या कभी भी नहीं हो सकता है) कहा जा रहा है।
ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं –
आपको अकाउंट बनाने के लिये एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करना है. इसके बाद कुछ जानकारी लिखनी है।
1. आपका नाम
2. मोबाइल नंबर
3. पता
4. ईमेल आईडी
5. फ़ोटो
अकाउंट बनने के बाद आप ऐप पर अपनी सड़क के बारे में जानकारी दे सकते है. इन जानकारियों को ध्यान में रखकर प्रशासन सड़क सुधारने की कार्यवाही भी कर सकता है। आपकी समस्या सरकार तक पहुँच चुकी हैं व आपके दिये गये mobile number पर कोई अधिकारी किसी प्रकार की जानकारी के लिए call कर सकते हैं उनको सही जानकारी दे व जानकारी सरकार तक पहुचने के बाद जल्द ही सरकार आपके ग्रामीण सडक की समस्या के लिए समाधान निकालेगी.
Meri Sadak app :– https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cdac.pmgsy.citizen&hl=en_IN
Official Website :- http://omms.nic.in/
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी ख़राब सड़क की शिकायत सरकार से कर सकते हैं ये बेहद आसान तरिका हैं आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो कर के बहुत आसानी से इसकी शिकायत कर के इसको ठीक कराने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर सकते है।