आज के इस बेरोजगारी के समय में और नौकरी नहीं के अभाव के दौर में लगभग हर एक व्यक्ति खुद का व्यापार शुरू करने पर विचार विमर्श कर रहा है. जो लोग बिजनेस करने पर विचार कर रहे हैं, उन्हें एक यूनीक बिजनेस आइडिया की तलाश रहती है और वह किसी विषय पर इंटरनेट पर जानकारी ढूंढते रहते हैं. आज हम आपको बांस के बने बोतल के एक यूनिक व्यापार को शुरू करने के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. आज के समय में यह व्यापार काफी यूनिक है और इसे लगभग हर एक व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है और अच्छी कमाई का व्यापार यह आगे चलकर बन सकता है। मोदी सरकार ने साल 2018 में बांस को पेड़ की कैटेगरी से हटा दिया था. किसान अब आसानी से बांस की खेती कर सकते हैं। बांस की बोतल की कीमत 300 रुपये से शुरू होती है. आजकल बाजार में इस बोतल की खूब मांग है।
सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई है सरकार के इस कदम से बांस उद्योग में उछाल आ गया है. आज बाजार में बांस से बनी क्रॉकरी खूब बिक रही है. बांस की बोतल, बांस के कप-प्लेट, चम्मच, कांटा, थाली, स्ट्रॉ जैसे उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। लोगों को भी कमाई करने के लिए एक नया फील्ड खुल गया है. यहां हम बांस से जुड़े कुछ ऐसे कामों की चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें अपनाकर एक किसान से लेकर बिजनेसमैन तक अच्छी आमदनी हासिल कर सकते हैं।
आजकल ऐसी चीजों का उपयोग बढ़ गया है जो प्रकृति से जुड़ी हो और प्रकृति को नुकसान न पहुंचाएं प्लास्टिक की वजह से करोड़ों टन कचरा इकट्ठा होता है। जो कि हमारे पर्यावरण को दूषित करता है दिन-ब-दिन हालत खराब होती जा रही है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। कि प्लास्टिक हवा में हो मिट्टी में हो भोजन में वह हर तरीके से स्लो प्वाइजन का काम कर रही है ।यही कारण है कि आज लोग धीरे-धीरे कम उम्र में ही गंभीर रोगों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऐसी चीजों का निर्माण शुरू करवाना शुरू कर दिया है। जो कि वातावरण को नुकसान न पहुंचाए।
बांस की बॉटल बनाकर एक किफायती एवं कम बजट में शुरू किए जाने वाला बिजनेस है। इसमें सरकार भी आपकी सहायता करेगी। यदि आपको इस बिजनेस के बारे में कुछ पता नहीं है कोई आईडिया नहीं तो आज हम आपको बांस की बोतल मेकिंग बिजनेस आइडिया के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं इसको जानने के लिए बने रहें आर्टिकल में चलिए शुरू करते हैं.
बांस की बोतल का बिजनेस क्या है?
आमतौर पर पानी के बॉटल को यूज करने के लिए प्लास्टिक की बॉटल का इस्तेमाल किया जाता है किंतु यह वाटर हमारे स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण के लिए जहर का काम करती है। सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर इसीलिए बैन लगा दिया है ।क्योंकि हम प्लास्टिक की बॉटल में रखे गए पानी को जब हम ठंडा करके पीते हैं। तो कुछ केमिकल रसायन प्लास्टिक से पानी में चले जाते हैं ।
जो हमारे स्वास्थ को खराब करने का काम करते हैं। आज यदि व्यक्ति गंभीर बीमारियों से जूस रहा है ।कम उम्र में इसके पीछे प्लास्टिक का बहुत बड़ा हाँथ है। इसीलिए सरकार ने एमएसएमई मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लेते सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन कर दिया था। सरकार ने खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बांस की बॉटल बनाने का लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया था।
बांस की बोतल का बिजनेस क्यों करें
जब से प्लास्टिक पर बैन लगा है तब से सरकार ने सभी चीजों को बनाने पर जोर देना शुरू कर दिया है इस बिज़नेस आईडिया से हर गांव के वंचित कुटीर उद्योग के लोगों को फायदा होगा। जो कम दाम में अच्छा सामान बेचते हैं। किंतु मार्केट में अच्छा दाम नहीं मिल पाता। बांस की बॉटल बनाकर लोग अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सरकार भी मदद करती है ।बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन का प्रावधान का प्रावधान भी है।
यदि आप यह बिजनेस शुरू करना चाहे तो इसको करने में आपको जीरो परसेंट कंपटीशन का सामना करना पड़ेगा जोकि बहुत अच्छी बात है। कंपटीशन वाले बिजनेस में हमेशा सफलता नहीं मिलती लोग ज्यादा होने की वजह से जद्दोजहद बनी रहती है। जब भी कम कॉम्पटीशन वाले में लोग कम काम करते हैं लेकिन जरूरत सबको होती है। मैन्युफैक्चरिंग करने वाले लोग कम होते हैं।
बांस की बोतल का बिजनेस में क्या खास है
प्लास्टिक की बॉटल के अपेक्षा बांस की बॉटल 750 Ml की बनेगी जिसका मार्केट प्राइस ₹300 के आस पास होगा बांस की बॉटल का की खास बात यह है कि एनवायरमेंट के लिए सबसे अच्छी है क्योंकि इसे नष्ट करने के बाद पॉल्यूशन नहीं होगा। और जीरो परसेंट केमिकल के साथ बनेगी लॉन्ग टर्म तक इसका उपयोग भी आसानी से किया जा सकेगा। खादी ग्रामोद्योग के तहत पहले ही मिट्टी के कुल्हड़ बनाने का फरमान जारी हो चुका है। प्लास्टिक के गिलास की जगह पर और अब बॉटल की जगहपर बांस की बाटल को सरकार ने मंजूरी दे दी है। सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरीके से बंद होने के बाद लोगों को परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने इस बिजनेस को शुरू करने में व्यापक रूप से फैलाने का काम शुरू किया है।
बांस के बोतल के व्यापार की मार्केट में मांग
आज के समय में सरकार प्लास्टिक के बने हुए उत्पादों पर धीरे-धीरे करके रोक लगा रही है और आने वाले समय में सभी प्रकार के आवश्यक उत्पाद पर्यावरण फ्रेंडली होंगे और लिहाजा इस दृष्टिकोण से बांस के बने हुए बोतल के व्यापार की मांग वर्तमान में और आने वाले समय में अत्यधिक होने वाली है. बांस के बने हुए बोतल देखने में भी काफी यूनिक स्टाइल के होने के साथ-साथ यह आपके स्वास्थ्य को भी सही रखने के लिए लाभकारी होते हैं. कुल मिलाकर इस व्यापार की मांग बाजार में हमेशा बनी रहेगी और यह एक बड़ा व्यापार भी आपके लिए सिद्ध हो सकता है.
बांस की बोतल का बिजनेस कैसे शुरू करें
बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश की आवश्यकता पड़ती है इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता इसलिए इसको भी शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत पड़ेगी तब जाकर रिटर्न मिलेगा। बिजनेस की शुरुआत आप किस लेवल पर करना चाहते हैं इस पर आपका बजट निर्धारित होगा। यदि आप शुरुआत छोटे से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी और यदि आप इसका बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते तो उसके लिए अलग से बजट आपका सेट होगा नॉर्मल बिजनेस आपका केवल डेढ़ से दो लाख में स्टार्ट हो जाएगा जिसमें रा मटेरियल मशीनरी का खर्च शामिल है । ₹1.70 लाख तक का खर्च लगेगा रॉ मटेरियल में उस हिसाब से आप समझ लीजिए सारा काम रॉ मैटेरियल पर है। मशीनरी आपको 20 से 30 हजार में आराम से मिल जाएगी।
बिजनेस को करने के लिए आपको जगह की जरूरत पड़ेगी यदि आपके घर में कोई बड़ा हाल है जहां पर आपको बिजनेस करने में आसानी हो तो बहुत अच्छी बात है यदि नहीं है जगह तो आप किराए पर भी जमीन लेकर बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जो लोग पहले से इस बिजनेस को कर रहे हैं उन्होंने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है।
बांस की बोतल का बिजनेस में कितना निवेश लगेगा
बंबू बॉटल मेकिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम ₹200000 का बजट होना आवश्यक है। यह पैसा आपका पूरा बिजनेस में लगेगा इधर-उधर खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।
जिसका रिटर्न भी आपको बिजनेस से ही मिल जाता है बांस की बॉटल बनाने के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने या किसी बड़ी स्किल या बड़े बजट की जरूरत नहीं पड़ती। इसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है। यह आसानी से आप दो लाख के निवेश शुरू कर सकते हो और घर बैठे अच्छा खासा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
बांस की बोतल का बिजनेस से कमाई कैसे होगी
बॉटल की मैन्युफैक्चरिंग करने के बाद आप इसको रिटेल तथा थोक दामों पर बेचकर मार्केट से कमाई कर सकते हैं। रिटेल दामों में एक बॉटल 750 Ml की ₹300 प्रति बाटल बिकती है। मार्केट में यही रेट पर लोग खरीद रहे हैं। आजकल लोगों में लकड़ी के सामान के यूज़ को लेकर ट्रेंडबढा है। लोग घरों में प्लास्टिक का उपयोग कम कर रहे हैं और लकड़ी से बनी चीजों का उपयोग पहले से अधिक कर रहे हैं।
सोफा में स्टाइलिश कुर्सी स्टाइलिश सीनरी ऐसे समान है जो सभी चाहते हैं उनका उपयोग लोग बड़े प्यार से करने लगे हैं। ऐसे में यदि आप बांस की लकड़ी का अच्छा उपयोग कर पाएं। एक बिजनेस के तौर पर स्टार्ट करें तो आप कभी घाटे में नहीं रहेंगे 0% कंपटीशन में इस की ग्रो करने की उम्मीद ज्यादा है। लोग आजकल फिटनेस कॉन्शियस होते जा रहे हैं। इसलिए वह बांस की बोतल को प्रायरिटी देंगे।
ऑनलाइन भी होती है बिक्री
बॉटल की बिक्री आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए आपको इकॉमर्स साइट पर अपने प्रोडक्ट ऐड कराने पड़ेंगे। फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स साइट पर आपको अपना अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट की बिक्री करनी होती है।सोशल मीडिया अकाउंट में प्रोडक्ट का पेज बनाकर मार्केटिंग भी कर सकते हैं गूगल पर वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट की बिक्री लोग कर रहे हैं ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे आप अपने सामान को भेजकर से कैसे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं।
Business वेबसाइट
ज्यादा जानकारी के लिए आपको ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर बिजनेस के बारे में जितना भी आपका सवाल जवाब है आप वेबसाइट में विजिट करके कभी भी कहीं से भी पूरी जानकारी ले सकते हैं। बिजनेस की वेबसाइट है।
Https//Www.Kviconline.Gov./ यह ऑफिशियल वेबसाइट पर आप विजिट करके इससे से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं आप के सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।
यहां से लें ट्रेनिंग
खादी ग्रामोद्योग आयोग के मुताबिक, 750 एमएल बांस की बोतल की बाजार में कीमत 300 रुपये से शुरू होती है. आजकल बाजार में इस बोतल की खूब मांग है. बास की बोतल या अन्य सामान बनाने की ट्रेनिंग आप राष्ट्रीय बांस मिशन की वेबसाइट nbm.nic.in से भी हासिल कर सकते हैं. यहां ऐसे कई संस्थानों के बारे में बताया गया है जो बांस से सामान बनाने की ट्रेनिंग देते हैं. इन संस्थानों के बारे में जानकारी इस लिंक nbm.nic.in/Hcssc.aspx से हासिल की जा सकती है.
लोन भी देती है गवर्मेंट
यदि का बजट की कमी है तो सरकार आपको बिजनेस स्टार्ट करने के लोन भी देती है मुद्रा योजना
बांस के बोतल के व्यापार के लिए कच्चा माल
दोस्तों ज्यादातर बांस के बोतल को बनाने के लिए बांस का ही इस्तेमाल किया जाता है और इसमें कुछ अतिरिक्त चीजों के लिए अन्य प्रकार की आवश्यक चीजों की जरूरत आपको पड़ सकती है और वह आपको आसानी से आपके नजदीकी बाजार में मिल जाएंगे. बांस आपको गांव क्षेत्र में मिल जाएगा और यह बेहद ही कम दामों पर आसानी से मिल जाता है.
बांस के बने बोतल व्यापार के लिए स्थान
इस व्यापार को प्रारंभ करने के लिए हमें ज्यादा कोई विशेष स्थान की आवश्यकता नहीं होती है, बस ध्यान रहे कि आप को इतनी जगह आवश्यकता होगी, जितने में आपका यह व्यापार आसानी से शुरू किया जा सके.
बांस के बने बोतल के व्यापार लाइसेंस या पंजीकरण
जैसा कि हम सभी जानते हैं यह एनवायरमेंट फ्रेंडली है तो इस व्यापार को शुरू करने के लिए हमें ज्यादा कुछ लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी.बस हमें अपने नजदीकी उद्योग विभाग में जाना है और वहां पर अपने इस व्यापार के बारे में संबंधित अधिकारी को जानकारी दे देनी है, ताकि आप इस व्यापार को बिना किसी बाधा के शुरू कर सकें.
बांस की बोतल को बनाने की प्रक्रिया
सबसे पहले हमें एक अच्छे क्वालिटी के बांस की आवश्यकता पड़ेगी.
अब उस वास्को हमें जितने एम एल का बोतल बनाना है, उतने ही साथ से ही काटना है.
बोतल की साइज का बांस काटने के बाद आपको इसे ट्रीटमेंट करना होगा. ट्रीटमेंट करने से इसके अंदर कीड़े मकोड़े और स्टार्च आदि खत्म हो जाते हैं.
इसके करने से बोतल के अंदर फंगस आदि भी नहीं उत्पन्न होते हैं.
ट्रीटमेंट करने के लिए सबसे पहले हमें नीम के धुए को बनाना होगा और फिर इस बोतल को नीम के धूएं के साथ ट्रीटमेंट करना है.
अब बोतल को अच्छी तरीके से साफ करके इसे एक आकर्षक रूप देकर इसमें धक्कन आदि का इस्तेमाल करते हुए इसे बना देना है.
आप अगर चाहे तो उसने इसकी डिजाइनिंग के लिए अपने हिसाब से कुछ नया कर सकते हैं, जिससे हमारा बोतल मार्केट में बिक रहे बोतल से थोड़ा अलग दिखे.
बांस के बने बोतल व्यापार के लिए स्टाफ
ज्यादातर बांस के बने हुए बोतल को बनाने के लिए हाथों का इस्तेमाल किया जाता है और लिहाजा इस दृष्टिकोण से हमें ज्यादा और जल्दी उत्पादों को बनाना है, तो हमें ज्यादा लोगों की भी आवश्यकता होगी और यदि आप शुरुआत कर रहे है, तो इस व्यापार में आपको सिर्फ एक या दो लोगों की आवश्यकता होगी और इसमें आपके परिवार मेंबर में से कोई भी आसानी से आपका सहयोग दे सकता है. याद रहे अगर आप नए लोगों को इस व्यापार में रख रहे हैं, तो आपको सबसे पहले इस व्यापार से संबंधित लोगों को आवश्यक प्रशिक्षण देना होगा और फिर उन्हें आगे का काम समझाना होगा.
बांस के बने बोतल व्यापार से लाभ
आप इस व्यापार से आसानी से हर महीने कम से कम 20 से लेकर 25 हजारों रुपए की इनकम आसानी से कर सकते हैं और जब आपका व्यापार बड़ा होगा, तो आप की इनकम में भी व्यापार के हिसाब से बढ़ोतरी होगी.
बांस के बोतल की पैकेजिंग
इसे बाजार में बिकने के लिए हमें सबसे पहले इसकी पैकेजिंग करनी होगी और पैकेजिंग के लिए हमें अपने बांस के बोतल को खराब पेपर की सहायता से पूरी अच्छे तरीके से कवर करना है, ताकि इसमें स्क्रैच आदि ना आ जाए. फिर आपको अपने बोतल को बॉक्स में रखना है और बॉक्स के ऊपरी साइड में पेपर भर देना ताकि इसके ऊपर भी धक्का ना लगे. इस प्रकार से आप अपने बांस के बोतल की पैकेजिंग कर सकते हैं.
बांस पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई
किसानों की आमदनी बढ़ाने और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में सरकार बांस उद्योग को बूस्ट देने में लगी हुई है. केंद्र ने बांस के आयात पर सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. सरकार का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत घरेलू बांस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है. इससे अगरबत्ती उद्योग में देशी बांस के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा.
बांस के बने बोतल व्यापार में जोखिम
हमारे देश की सरकार भी अपने देश में पर्यावरण से संबंधित समस्याओं और इसे नियंत्रण में लाने के लिए अनेकों प्रकार के कदम उठा रही है और अब सरकार ने पर्यावरण फ्रेंडली उत्पादकों को बढ़ावा भी प्रदान करना शुरू कर दिया है अर्थात बांस के बने हुए बोतल की मांग वर्तमान और आने वाले समय में अत्यधिक रहेगी, क्योंकि यह पर्यावरण फ्रेंडली है. इसके अतिरिक्त आज के समय में अनेकों प्रकार के बांस के बने हुए उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है और लोग बड़े चाव से इस उत्पादन का इस्तेमाल करने के लिए इच्छुक हैं अर्थात आपको इस व्यापार में जोखिम के बिल्कुल कम संभावना मिलने वाली है.
आज के समय के और आने वाले समय में बांस के बने हुए बोतल के व्यापार की मांग अत्याधिक होने वाली है और आप इस व्यापार से अच्छी कमाई कर सकते हैं.बांस के बने हुए बोतल का व्यापार सबसे यूनिक है और अभी क्षेत्र में आपको बहुत ही कम प्रतिस्पर्धा मिलेगी अर्थात यह व्यापार करना सोने का सुहागा आपके लिए सिद्ध हो सकता है।