व्हाट्सऐप स्टेटस कमाल के फीचर्स में से एक है। इसके जरिए हम अपने विचार के साथ-साथ फोटो और वीडियो तक शेयर करते हैं। लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसकी मदद से आप बिना लास्ट सीन में आए किसा का भी हाट्स आप स्टेटस देख पाएंगे।
व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। अपने यूजर्स को ऐप से जोड़े रखने के लिए व्हाट्सऐप ने कई खास फीचर्स दिए हुए हैं। हम सभी इस सुविधा के तहत अपने विचार से लेकर फोटो और वीडियो तक स्टेटस के रूप में शेयर करते हैं। ये स्टेटस 24 घंटे के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं। इस फीचर की खास बात यह है कि लास्ट सीन विकल्प में हमें उन यूजर की जानकारी मिलती है, जो हमारा व्हाट्सऐप स्टेटस देख चुके होते हैं।
हालांकि, एक ट्रिक ऐसी भी है, जिसकी मदद से हम बिना लास्ट सीन की सूची में आए किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं। आज हम आपको व्हाट्सऐप पर मौजूद कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप चुपके से किसी का मेसेज पढ़ सकते हैं अपना लास्ट सीन छुपा कर किसी को बिना पता चले ऑनलाइन रह सकते हैं। यदि आपने अभी तक इन फीचर्स पर ध्यान नहीं दिया है, तो आप इन्हें अभी आज़मा सकते हैं। ये दोनों फीचर मैसेजिंग ऐप के प्राइवेसी सेक्शन में लिस्टेड हैं। व्हाट्सऐप के ये दोनों सुविधाएँ एक विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं क्योंकि ऐसे यूजर्स हैं जो नहीं चाहते कि मेसेज पढ़े जाने के बाद दूसरों को पता चले की उनका मेसेज पढ़ा जा चुका है। तो आइए जानते हैं इन फीचर्स को यूज करने का तरीका।
WhatsApp पर लास्ट सीन को कैसे छिपाएं
स्टेप 1: अगर आप अपना लास्ट सीन छिपाना चाहते हैं, तो बस व्हाट्सऐप ऐप खोलें और सेटिंग सेक्शन में जाएं।
स्टेप 2: अब अकाउंट सेक्शन में जाएं और प्राइवेसी पर टैप करें। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आप जो भी सेटिंग्स सहेजते हैं, वे मैसेजिंग ऐप के मोबाइल और वेब वर्जन दोनों पर लागू होंगे।
स्टेप 3: अब, लास्ट सीन ऑप्शन पर टैप करें और सेटिंग को “Nobody” में बदलें।
यहां आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें “Everyone”, “My Contacts” और “Nobody” शामिल हैं। पहले वाले का मतलब है कि जिन लोगों के पास आपका व्हाट्सएप नंबर है, वे आपका लास्ट सीन चेक कर सकेंगे। दूसरे विकल्प का मतलब है कि सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स ही व्हाट्सऐप पर आपके लास्ट सीन को चेक कर पाएंगे। यदि आप “कोई नहीं” विकल्प को इनेबल करते हैं, तो कोई भी यह नहीं जान पाएगा की आप कब आखिरी बार व्हाट्सऐप पर आए थे।
व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक कैसे छिपाएं
ब्लू टिक को छिपाने की प्रक्रिया समान है। यह फीचर आपको प्राइवेसी सेक्शन में मिलेगा, लेकिन यह आपको इसी नाम से नहीं मिलेगा। व्हाट्सऐप पर इस फीचर का नाम रीड रिसिप्ट है, जो ब्लू टिक को डिसएबल कर देगा। अधिक जानने के लिए पढ़े।
स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप पर जाएं और सेटिंग सेक्शन को खोलें।
स्टेप 2: अब, “Account” पर जाएं और प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 3: “Read Receipts” विकल्प तक स्क्रॉल करें और चैट पर ब्लू टिक छिपाने के लिए इसे डिसएबल करें।
यूजर्स उसी प्रक्रिया का पालन करके इस ऑप्शन को कभी भी इनेबल कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि आप इस ऑप्शन को डिसएबल करते हैं, तो आप भी किसी को भेजे गए मेसेज का ब्लू टिक नहीं देख पाएंगे।
ऐसे डाउनलोड भी कर सकते हैं व्हाट्सएप स्टेटस
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से status downloader ऐप इंस्टॉल करें ऐप ओपन करें यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से स्टेटस डाउनलोडर ऑप्शन को चुनें यहां आपको आपके मित्रों और परिवार के लोगों के स्टेटस नजर आएंगे अब उस स्टेटस फोटो या वीडियो पर क्लिक करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं इसके बाद स्टेटस आपके फोन की गैलरी में जाकर सेव हो जाएगा
व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधानुसार नए फीचर्स या फिर अपडेट्स पेश करता रहता है। व्हाट्सएप के ऐसे कई फीचर्स होंगे, जिनके बारे में यूजर्स जानते होंगे, लेकिन कई ऐसे फीचर्स या अपडेट्स भी हैं, जिनसे शायद आप अनजान हो। आइए कुछ अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।
किसी को भी कर सकते हैं ब्लॉक, जानिए कैसे
अगर आप व्हाट्सएप पर अपने किसी भी कॉन्टैक्ट को इग्नोर करना चाहते हैं, तो आप उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप व्हाट्सएप चैट विंडो ओपन करें। सबसे ऊपर आपको तीन डॉट आइकन दिखाई पड़ेंगी उसपर क्लिक करें। यहां आपको अब सेटिंग्स पर जाना होगा और More पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Block ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप ब्लॉक पर टैप करते हैं, उस कॉन्टैक्ट पर्सन का नंबर ब्लॉक हो जाएगा।
लाइव लोकेशन कर सकते हैं शेयर
कभी अगर किसी को आपकी लोकेशन को ढूंढने में दिक्कत हो रही हो तो व्हाट्सएप आपको लाइव लोकेशन शेयर करने का भी ऑप्शन देता है। आज की डेट में जब उबर, ओला और ऑनलाइन फूड डिलिवरी जैसी सर्विसेज का यूज आम हो गया है, ऐसे वक्त में व्हाट्सएप का ये फीचर काफी काम आता है। ये फीचर आपको चैट विंडो में गैलेरी के पास दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक कर अपने किसी करीबी या फिर किसी ऐसे शख्स को अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं, जो ये न समझ पा रहा हो कि आपकी करेक्ट लोकेशन क्या है। खास बात ये है कि इसमें 15 मिनट से लेकर एक घंटे या 8 घंटे तक का समय आप सलेक्ट कर सकते हैं।
चैटिंग एक्सपीरियंस को बना सकते हैं मजेदार
वैसे तो अब व्हाट्सएप का वर्क प्लेस पर भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। लेकिन अक्सर लोग व्हाट्सएप का चैटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। अपने इस चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए आप व्हाट्सएप के कुछ हिंडन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी की आप टेक्स्ट को बोल्ड, अंडरलाइन और इटैलिक भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप आपको इसका विकल्प भी देता है। टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए आप इसके आगे और पीछे ( * ) लगाएं। वहीं, इटैलिक करने के लिए आगे-पीछे ( _ ) का इस्तेमाल करें। टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए आगे-पीछे ( ~ ) लगाएं।
ऐप की मदद से छुपाएं अपना चैट
आपने नोटिस किया होगा कि कभी बस, ट्रेन, मेट्रो या किसी दूसरे सार्वजनिक व्हीकल में ट्रेवल करने के दौरान लोग आपकी चैट में झांकते हैं या आपकी चैट को पढ़ने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों से अपनी चैट को बचाने के लिए आप MaskChat- Hide WhatsApp Chat ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऐप आपकी स्क्रीन के ऊपर एक वर्चुअल पर्दा लगा देता है. इसकी मदद से आपके पास बैठा कोई भी शख्स आपकी किसी भी चैट को आसानी से नहीं पढ़ सकेगा. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप एंड्रॉयड का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग मास्क चैट आइकन दिखाई देगा. इसे आप ऊपर से नीचे की ओर ड्रैग कर सकेंगे. इस ऐप का इस्तेमाल आप किसी भी ऐसी ऐप कर सकते हैं, जिसके कंटेंट को दूसरों की नजरों से बचाए रखना आपके लिए अहम है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप अपने एक फीचर को अपडेट करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम प्रोफाइल फोटो है। इस अपडेट के बाद यूजर्स अपनी प्रोफाइल फीचर को कुछ चुनिंदा यूजर्स छिपा सकेंगे। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग जारी है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। वर्तमान में प्रोफाइल फोटो फीचर में डीपी छिपाने के लिए तीन विकल्प मौजूद हैं, जिसमें माय कॉन्टैक्ट, ऐवरीवन और नोबडी है।