भिलाई।करोना का नाम सुनकर जहां लोगों में भय उत्पन्न हो जाता है। वही कई संस्था के लोगों ने जान की परवाह किए बिना सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे रहे हैं। आज भी निरंतर जारी है ऐसे ही एक कंपनी का नाम है, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी । जो करोना काल में अपने आसपास ही नहीं, हर क्षेत्र में जहां जिसको जिस चीज की आवश्यकता हुई, दिल खोलकर सहायता प्रदान की गई । राशन से लेकर जिसको जो मदद लगा है पूरी टीम के द्वारा मदद की गई है। आज इसी कड़ी में एक नया अध्याय जुड़ गया है रेलगाड़ी के माध्यम से तमिलनाडु के लिए ऑक्सीजन कंटेनर भेजा जा रहा है हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोविड् गाइडलाइन के अनुसार ही आम जनमानस की सेवा किये जा रहे । यह समय निस्वार्थ लोगों की मदद एवं सेवा करने का है मैंने अपने जीवन में ऐसी महामारी नहीं देखी थी। यह पहला अवसर है सभी को मिलजुल कर लोगों की सेवा करना चाहिए।HEAVY TRANSPORT COMPANY BHILAI के द्वारा कोविड-19 की महामारी में छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई स्टील प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई टैंकर के द्वारा तमिलनाडु राज्य को चरोदा यार्ड SGBB से रेक रवाना की गई। इस अवसर पर रेलवे एवं भिलाई स्टील प्लांट अधिकारी मौजूद रहे।
हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने तमिलनाडु के लिए रेलवे के साथ मिलकर भेजा ऑक्सीजन का रेक,,,,, लगातार हर क्षेत्र में कर रहे हैं लोगों की मदद
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment