भिलाई। 08 फरवरी : हुडको वॉलीबॉल क्लब (एचवीसी) भिलाई की महिला टीम ने 6 एवं 7 फ़रवरी को कॉर्रर, कांकेर में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रायपुर की सशक्त टीम को (2-0) 25-23, 25-10 से हरा कर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया l इससे पूर्व सेमि फाइनल मैच मे भी एचवीसी की टीम ने अपना दम खम दिखाते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस वॉलीबॉल टीम को (2-0) 25-13 25-19 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान बनाया था l
एचवीसी टीम के लिए खेलते हुए कु. विद्या नायर, कु. सांचारी सुनील, कु. कोमल सिंह, कु. आकांक्षा बनाफर, कु. मनप्रीत सिंह एवं कु. पलक हिरानी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया l टीम के अन्य सदस्य खिलाड़ी इस प्रकार थे। कु. मनीषा खरे, कु. रूचि जैसवाल, कु. दीप्ति राठौर, कु. हेमा निषाद और कु. अनुष्का निषाद l टीम के मुख्य प्रशिक्षक विनोद नायर, सहायक प्रशिक्षक वी एन सोनी तथा प्रबंधक आशीष केवट थे l
ज्ञात हो कि एचवीसी की टीम ने पिछले महीने 30 और 31 तारीक को क़ायदी, जिला बालाघाट मध्यप्रदेश में संपन्न हुई अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी एचवीसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। मगर उन्हें इस प्रतियोगिता में उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा l फाइनल मुकाबले में रायपुर की महिला टीम से वे परास्त हुए थे जिसका बदला उन्होंने इस मैच में जीत कर ले लिया l अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एचवीसी ने अपने लीग मैच के दौरान आगरा को (2-0), नरसिंगपुर को (2-0) बुरहानपुर को (2-0) से हराया l सेमि फाइनल मैच में एचवीसी की टीम ने नागपुर पुलिस को (3-0) से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी l
इन दोनों प्रतियोगिता में एचवीसी भिलाई महिला वॉलीबॉल टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से दुर्ग भिलाई के समस्त वॉलीबॉल खेल प्रेमी लोगों में ख़ुशी की लहर है l दुर्ग जिला वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों ने भी टीम के इस प्रदर्शन से खुश हो कर बधाइयां प्रेषित किया है।