दुर्ग। 28 मार्च : जिले में करोना के बढ़ते प्रकोप से हुडको वॉलीबॉल क्लब के चारों मैदान अनिश्चितकालीन बंद रहेंगे l हॉस्पिटल सेक्टर गार्डन के पास बने अस्थाई वॉलीबॉल मैदान को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है l इस मैदान में रोज करीब 100 बच्चे वॉलीबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे थे l मगर दुर्ग-भिलाई में बढ़ते कोरोना के मरीज़ एवं कलेक्टर महोदय द्वारा धारा 144 लगा दिए जाने के कारण इस मैदान को बंद कर दिया गया है l ज्ञात हो की कोरोना के चलते ही इस्पात क्लब हॉस्पिटल सेक्टर के वॉलीबॉल ग्राउंड में खेलने वाले बालक एवं बालिकाओं को नवंबर 2020 से इस अस्थाई वॉलीबॉल मैदान का उपयोग करना पड़ा था l हुडको वॉलीबॉल क्लब के मुख्य प्रशिक्षक एवं इस क्लब के फाउंडर विनोद नायर ने बताया की दुर्ग- भिलाई में लगातार कोरोना मरीज़ के बढ़ोतरी के कारण ही ऐसा कदम उठना पड़ रहा है l सभी बच्चों को ग्राउंड बंद कर दिए जाने का नोटिस दे दिया गया है और इस बिमारी से बचने तथा आवश्यक सावधानियां जैसे मास्क का प्रयोग सामाजिक दूरी रोजाना 3-4 बार गरारे एवं भाप लेने बच्चों को निर्देशित किया गया है l बच्चों को अपने घर पर ही या घर के आस पास खुले मैदान में बॉल टच, योग, रनिंग एवं व्यायाम करने प्रोत्साहित किया गया हैै।