भिलाई तीन। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई तीन के हिंदी विभाग द्वारा राजभाषा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक online संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे ने की। उन्होंने कहा कि हिन्दी इतनी समृद्ध भाषा है कि न केवल उसकी एक राष्ट्रीय पहचान है बल्कि अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी बोली और पहचानी जाती है ।
यह सही है कि औपनिवेशिक मानसिकता से उबर नहीं पाने के कारण आज भी हिन्दी को अपनी पहचान बनाने में कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस मानसिकता से उबर कर ही हम हिन्दी को और भी समृद्ध और मजबूत बना सकते है ।हमारे सविधान निर्मातावो ने बहुत चिंतन के बाद हिन्दी को राष्ट्रभाषा और राजभाषा के रूप में दर्जा प्रदान किया । हमें हिन्दी को और ज्यादा बढ़ावा देने की आवश्यकता है ।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए युवा आलोचक डॉ जयप्रकाश ने सत्ता बाजार एवं भाषा के गहरे सम्बन्धो पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा की आजादी के इतने वर्षो बाद भी राजभाषा के तौर पर हिन्दी पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पायी है ।वस्तुतः लगता ये है कि सत्ता राजभाषा को लोकभाषा से दुर रखना चाहती है । आवश्यकता इस बात कि है राजभाषा को लोकभाषा के करीब लाना होगा एवं उसे लोकमानस में स्वीकार्य बनाना होगा ।बाजार भी हिंदी भाषा की पक्षधर नही है विज्ञापन इसके उदाहरण है।वक्ता के तौर पर बोलते हुए हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि हिंदी को लोग जानबूझकर कमजोर कर रहे है। संत कवियों ने जिस तरीके से लोक वाणी में अपनी बातें पहुंचायी थी वैसे ही हिंदी को भी लोकजीवन के शब्दों को लेकर और जीवंत बनाना होगा । उन्होंने हिंदी भाषा एवं देव नागरी लिपि पर कविताये भी सुनाई । मंच को संचालन करते हुए डॉ विनोद ने कहा कि लोक और शास्त्र का द्वंद इतिहास में चलता रहता है। और शास्त्र हमेशा लोक विरोधी होता है। जिस तरह आज भी पूजा के लिए संस्कृत में उच्चारण हेतू पण्डित की जरूरत पड़ती है वैसे ही राजभाषा को पढ़ने और समझने के लिए हमे विशेषग्यो के पास जाना पड़ता है । हमे राजभाषा को जनभाषा के रूप में प्रतिस्थापित करना होगा।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी तथा छात्र – छात्राऐ उपस्थित थे।
हिंदी इतनी समृद्ध भाषा की इनकी ही राष्ट्रीय पहचान ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बोली जाती है : डॉ कस्तूरे,,,, हिंदी राजभाषा के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment