भिलाई। 18 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम रिसाली के क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के दरवाजे के ऊपर ढाला स्लैब आड़ा तिरछा था। इसे देख एडीएम नुपुर राशि पन्ना ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
रिसाली के आत्मानंद स्कूल रिनोवेशन और प्रथमतल निर्माण कार्य में 1 करोड़ 21 लाख खर्च किया जा रहा है। मंगलवार को एडीएम नुपुर राशि पन्ना कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची। इंग्लिश मीडियम स्कूल के रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य को हर हाल में फरवरी माह के अंत तक पूर्ण अवश्य कराए। उन्होंने निगम अधिकारियों को सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन, सहायक अभियंता आर के जैन व उपअभियंता अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
एकरूपता लाने कहा
पुराने स्कूल भवन के ऊपर अतिरिक्त कक्ष (प्रथममाला) निर्माण किया जा रहा है। एडीएम ने कहा कि गैलरी में ग्रील लगवाए वही क्लासरूम की खिड़की में एल्यूमिनियम फ्रेम लगाकर कांच लगाए। ताकि क्लास में पर्याप्त रोशनी व हवा पहुंचे। उन्होंने भवन में एकरूपता लाने आर्किटेक्ट की मदद से समान एलीवेशन देने कहा।
बनेगा शेड
एडीएम ने कहा कि स्कूल के सामने में प्रेयर के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए। जहां पर बच्चे नियत समय में एकत्र हो। एडीएम ने आयुक्त को निर्देश दिए कि ऐसे स्थान का चयन कर शेड निर्माण अवश्य कराए।
मैदान समतलीकरण हो
निरीक्षण के दौरान जगह जगह डस्ट और जमीन उबड़ खाबड़ देख अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने उसे ठीक करने कहा। उन्होंने कहा कि डस्ट को एक किनारे व्यवस्थित रखे वही उबड़ खाबड़ गड्ढे का मिट्टी से फिलिंग करे।