भिलाई 2 मई (सीजी संदेश)। पुलिस कप्तान के द्वारा अब जिले के हर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। कब किस थाने में अचानक पहुंच जाएं इसकी किसी को खबर नहीं। आज पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने उतई थाना का भ्रमण कर परिसर का अवलोकन किये।थाना के स्टाफ से चर्चा कर विवेचकों द्वारा की जा रही जांच व विवेचना की समीक्षा किये।थाना भ्रमण के दौरान थाना परिसर व थाना भवन का अवलोकन कर थाने के रखरखाव की प्रसंशा किये। एसपी ने थाने में संधारित किए गए रजिस्टरो का भी अवलोकन किया तथा लंबित अपराधों व शिकायतों को लेकर समीक्षा की गई। कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। थाना क्षेत्र में अपराधियो के विरुद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिए।थाना स्टाफ को थाना आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने फरियादी की बातों को सुनने तथा त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किये ।उन्होंने थानो में पदस्थ कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी गुजारिश सुनकर उनका भी निराकरण किया। थाना भ्रमण के दौरान उन्होंने थाना क्षेत्रान्तर्गत जनप्रतिनिधिगणों, वरिष्ठ नागरिकगणों व सम्माननीय पत्रकार साथियों से भी सौजन्य भेंट कर बेहतर पुलिसिंग व जन सहयोग को लेकर सौहार्दपूर्ण चर्चा की।पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए जन सहयोग एवं परस्पर विश्वास को आवश्यक बताया। एसपी ने क्षेत्र के थानों का भ्रमण किए जाने तथा जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद किये जाने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर अनन्त कुमार साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), देवांश सिंह राठौर एसडीओपी पाटन एवं थाना प्रभारी उतई नवी मोनिका पांडे समस्त स्टाफ सहित उपस्थित थे।
हर फरियादी की फरियाद सुने, नहीं तो होगी कार्रवाई : एसपी,,,,,, जिले के हर थाने का आकस्मिक निरीक्षण,,,, उतई थाने में दी अचानक दबीश,,,,,, पुलिस कर्मचारियों की व्यथा सुनकर त्वरित किए निदान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment