भिलाई। 06 जून : नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भिलाई निगम के अधिकारी कर्मचारियों इस पुनीत कार्य में शामिल हुए और रोपित किए गए पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिए। भिलाई निगम प्रशासन के द्वारा हरियर भिलाई के उददेश्य वाहन शाखा परिसर में फलदार पौधे रोपित किये गए। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई निगम द्वारा पौधारोपण की शुरूआत करते हुए नागरिकों से अपील की गई पर्यावरण को संरक्षित करने पौधारोपण जरूर करें। इस दौरान अलग अलग प्रकार 7 वरायटी के फलों का पौधारोपण करते हुए ऑक्सिजोन बनाया जाएगा। रोपित किए गए पौधों के बढ़ने से परिसर के कर्मचारियों कार्य के दौरान बैठने के छावं मिलेगी तथा आस पास हरा भरा वातावरण बढ़ेगा। शासन द्वारा राजकीय शोक की वजह से सादे समारोह में पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भिलाई निगम के वाहन शाखा परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां जोन 01 आयुक्त सुनील अग्रहरि, ईई बी.के. देवांगन, सहायक अभियंता सुनील दुबे, आलोक पसीने, वाहन शाखा के सहायक प्रभारी विनोद चंद्राकर, उद्यान विभाग के आर. एस. राजपूत एवं अन्य कर्मचारियों ने हरियर भिलाई के लिए एक एक पौधा रोपित किए। जोन आयुक्त श्री अग्रहरि ने कहा कि जहां हरियाली वहां खुशहाली के उद्देश्य से हर परिवार को कम से कम एक पौधा रोपित कर उसका संरक्षण करते हुए हरियर भिलाई में सभी को अपनी सहभागिता देनी चाहिए। अधिक से अधिक संख्या में पेड़ बढ़ेगे तो शुद्ध हवा मिल सकेगी। वाहन शाखा परिसर में आज अधिकारी कर्मचारियों मिलकर अलग अलग प्रजाति के 150 पौधे रोपित किए पौधों के बड़े होने पर यहां एक प्रकार ऑक्सिजोन निर्मित होगा। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। कदम, जाम, सीताफल, नीम, गुलमोहर, आम, जामुन व कटहल के पौधे बड़े होने पर परिसर की हरियाली बढ़ेगी तथा कर्मचारियों को छांव व शुद्ध हवा मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज छत्तीसगढ़ द्वारा राजकीय शोक घोषित किए जाने के कारण सादे समारोह में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।