भिलाई। 26 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह जोश-ए-खरोश के साथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अमृता कस्तूरे के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। मुख्य अतिथि महोदया द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा झंडे को सलामी दी गई। झंडा फहराने के पश्चात महात्मा गांधी एवं डॉ.बी.आर. अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर देश के स्वतंत्रता संग्राम में न्योछावर अमर बलिदानियों को नमन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वपनद्रष्टा, स्वतंत्रता संग्रामसेनानी एवं महान समाज सुधारक डॉ.खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि डॉ. अमृता कस्तूरे एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा नमन किया गया।
झंडा फहराने के पश्चात अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ.अमृता कस्तूरे ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं उपस्थित नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ‘आज का दिन बड़े गर्व का दिन है। आज के ही दिन हमारे देश में गुलामी एवं राजतंत्र का इतिहास पूर्णरूपेण समाप्त हो गया और हमारे देश ने गणतंत्र एवं लोकतंत्र के मार्ग में एक नया सफर प्रारंभ किया। हम आज यहां स्वतंत्रता पूर्वक सम्मान के साथ जो जीवन-व्यापन कर पा रहे हैं, इसका श्रेय हमारे संविधान के जनक डॉ.अंबेडकर को जाता है। हमारे संविधान में डॉ.अंबेडकर का वह योगदान है जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों महत्वाकांक्षाओं एवं सपनों को पूरा करने का मार्ग बनाता है। हमारा कर्तव्य है कि हम इन आदर्शों-मूल्यों का सम्मान करें, उसका पालन करें एवं उसके अनुसार आचरण करें।
उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना का की पहली पंक्ति ‘हम भारत के लोग’ और अंतिम पंक्ति ‘आत्मार्पित करते हैं’ यह सिद्ध करता है कि यह संविधान भले ही संविधान सभा द्वारा लिखा गया है लेकिन जन-जन के द्वारा इस संविधान को आत्मसात किया गया है कोविड-19 के इस संकट बेला में हम एक दूसरे के साथ खड़े रहे और भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।
मुख्य अतिथि के संबोधन पश्चात डॉ शीला विजय द्वारा ‘ए मेरे वतन के लोगों’ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षणिक अधिकारी डॉ.नीलम शर्मा, डॉ.नमिता गुहा राय, डॉ.भारती सेठी, डॉ.शीला विजय, डी.आर.श्रीवास्तव, डॉ.मनीष कालरा, डॉ.रमेश कुमार त्रिपाठी, डॉ.मंजुला गुप्ता, डॉ.शैलेंद्र ठाकुर, डॉ.अल्पना देशपांडे, डॉ.अल्पना दुबे, डॉ.ममता सराफ, डॉ.रेणु वर्मा, शैलेंद्र कुशवाहा, दीप्ति बघेल, डॉ. नीलम गुप्ता अतिथि प्राध्यापक डॉ.चूड़ामणि वर्मा, पूजा यादव, मौसमी पन्ना, कमून वर्मा, प्रतिभा निषाद, सुषमा, गुरजीत कौर, सुन खुमान, कार्यालय स्टाफ श्रीवास्तव, आशीष यादव, भालेश्वर महिपाल, प्रीति, दीप्ति, कमल, यूनुस आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम संचालन डॉ.श्रीकांत प्रधान, केयरटेकर एनसीसी एसडी द्वारा किया गया एनसीसी एसडी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल कुमार वर्मा एवं एनसीसी एसडब्ल्यू का बी अक्षया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी के सीनियर केडेट्स कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए झंडे को सलामी देने के लिए उपस्थित थे।