भिलाई 16 दिसंबर (सीजी संदेश)। भिलाई सीए ब्रांच द्वारा सीए छात्रों के लिए 15 दिवसीय आयोजित ओरिएंटेशन कोर्स का समापन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया था। जिसका समापन आज विदाई समारोह के साथ किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भिलाई ब्रांच के पूर्व चेयरमेन सीए एससी लेखवानी उपस्थित थे। इस दौरान आर्टिकलशिप की आवश्यकता पर एक विशेष सत्र का आय़ोजन किया गया। जिसमें सीए श्री लेखवानी ने सीए छात्रों को सरल शब्दों में संबोधित करते हुए सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि हमारा विजन साफ है तो आगे किसी भी फर्म को चुनने में आसानी होगी।कार्यक्रम में सिकासा चेयरमेन सीए राहुल बत्रा ने सीए छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने छात्रों को आगामी 7 एवं 8 जनवरी 2023 को होने वाले सीए छात्रों के मेगा कांफ्रेंस की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित ब्रांच चेयरमेन सीए प्रदीप पाल ने छात्रों को ओरिएंटेशन कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमेन सीए अरविंद सुराना, सीए संजय खाण्डवे, सीए अनिल जैन, ब्रांच उपाध्यक्ष सीए पायल जैन, सीए अंकेश सिन्हा , सीए प्रभजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सीए सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षिता राय ने किया।
हमारा विजन हमेशा साफ होना चाहिए : लेखवानी,,,,, 15 दिवसीय ओरियंटेशन कोर्स शिविर का समापन,,,,,, भिलाई सीए ब्रांच की पहल

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment