भिलाई। 13 मार्च : जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम ने एक ऐसे मनचले एवं शरारती किस्म के अपराधी रोशन स्टारली जो विगत 1 माह से थाना भिलाई नगर सहित अन्य थानों में अपने आतंक एवं आपराधिक कृत्य से आम जनमानस के मन में भय का वातावरण व्याप्त कर दिया था जिसके विरुद्ध थाना भिलाई नगर में विगत 1 माह के भीतर लूट मारपीट तोड़फोड़ आर्म्स एक्ट सहित पांच अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी की पतासाजी हेतु रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं राकेश कुमार जोशी के मार्गदर्शन में थाना भिलाई नगर क्षेत्र से आरोपी रोशन स्टारली पिता सीएस स्टारली उम्र 24 साल साकिन प्लॉट नंबर 14, सड़क नंबर 3, कृपाल नगर कोहका को 11 मार्च को क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग करते हुए जयंती स्टेडियम के पास पकड़ कर गिरफ्तार किया गया।
थाना भिलाई नगर में 22 फरवरी को प्रार्थी जफर खान एवं प्रार्थीया श्रीमती गीता पटेल की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध धारा 294, 506 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी गणेश चंद्राकर की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध धारा 394 एवं प्रार्थी अर्पित शर्मा की रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 323, 427, 34 का अपराध दर्ज कर आरोपी रोशन स्टारली उम्र 24 साल साकिन प्लॉट एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध विवेचना में लिया। आरोपी का लगातार पता किया जा रहा था जो कि 11 मार्च को थाना भिलाई नगर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर भिलाई के पास रोशन स्टारली जो अपने पास पीठ में बैग लटका कर हाथ में एक धारदार तलवार लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर थाना भिलाई नगर के दिवस अधिकारी एवं पेट्रोलिंग पार्टी मयगवाहन को साथ लेकर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़े एवं उसके कब्जे से एक धारदार तलवार खुकरी को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया। आरोपी रोशन स्टारली जो पूर्व में अपने द्वारा गठित किए गए अपराधों में इस्तेमाल किए गए तलवार एवं लूटे गए आधार कार्ड को उसके निशानदेही पर जप्त किया गया। आरोपी को थाना भिलाई नगर एवं नेवई में पूर्व में पंजीबद्ध अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही आरोपी के लगातार अपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखकर उसके विरुद्ध जिला बदर का इस्तगासा तैयार किया गया है जिसे स्वीकृति हेतु पेश किया जाएगा।