दुर्ग। 05 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल, वी एस राव कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष एवं डॉक्टर सीबीएस बंजारे प्रांत अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर से भेंट कर दुर्ग जिले एवं प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत स्वास्थ विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस विभाग के कर्मचारियों की भांति एक माह का अतिरिक्त वेतन प्रदाय करने की मांग का ज्ञापन सौंपा एवं राज्य शासन द्वारा जारी शनिवार और इतवार को 2 दिवसों का अवकाश अन्य विभागों की भांति मैदानी क्षेत्र मैं काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी पुरुष व महिला आर एच ओ. महिला पुरुष सुपरवाइजर. स्टाफ नर्सेज लैब टेक्नीशियन. नेत्र सहायक अधिकारी. आर एम ए. चिकित्सा अधिकारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सप्ताह में 2 दिनों का अवकाश दिया जावे. अत्यंत इमरजेंसी कार्य वाले यथावत कार्य करेंगे। ढाई सालों से लगातार करोना वैक्सीनेशन का कार्य करते हुए खुद संक्रमित हो कर भी, जो लगातार कार्य कर रहे हैं, उन सभी कर्मचारियों को 2 दिवसों का अवकाश दिया।
संघ द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी को पत्र सौंपकर संघ ने तत्काल कार्यवाही करने की मांग की जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में आशा की किरण जाग सके 1 माह का वेतन देने का तत्काल आदेश पारित करने की मांग संघ द्वारा की गई है। इस अवसर पर डॉक्टर सीबीएस बंजारे प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र बेलचंदन खंड चिकित्सा अधिकारी निकुम, डॉक्टर सुगम सावंत. श्रीमती वंदना लैब टेक्नीशियन, लकी दुबे प्रांत अध्यक्ष एनएचएम, विवेक कापरे, समरेश पटेरिया, नितिन भुसारी ,कमल तिवारी, राजलक्ष्मी, विष्णु पांडे, नूकराजू, जीवनदीप के सदस्य दिलीप ठाकुर एवं दुष्यंत देशमुख आदि उपस्थित रहे।