भिलाई। 04 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : नगर निगम भिलाई क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव कर रहे है। इसी कड़ी में आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 5 विधायक कार्यालय में महिला समितियों की बैठक हुई। बैठक में हजारों महिलाएं शामिल हुई बैठक में
महिला एवं बाल विकास विभाग से पूजा अग्रवाल और आजीविका मिशन नगर निगम भिलाई से फडीन्द्र बोष भी शामिल रहे। बैठक में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर बातचीत की इस दौरान महिला समूह की और से मांग किया गया कि वे कुटीर उद्योग लघु उद्योग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कलाओं का ट्रेनिंग लेना चाहती है और महिला समूह के माध्यम से लोन लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए खुद का रोजगार करना चाहती है इसके लिए उन्होंने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के समक्ष अपनी मांग रखी इस दौरान भिलाई नगर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उनसे जितना हो सकेगा वे करेंगें और उन्होंने नगर निगम के अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को कार्यालय बुलाया और महिला समूह के साथ एक बड़ी बैठक आयोजित की। बैठक में महिलाओं से संबंधित जितने भी स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है उन योजनाओं की जानकारी दी गई उन्होंने योजना से लेकर महिला समूह को मिलने वाले लोन और स्वयं महिला समूह से लेकर खुद का रोजगार करने का लक्ष्य रखने वाली महिलाओं को सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान यह तय किया गया कि जितनी भी महिलाएं हैं महिला समूह का पहले पंजीयन कराएंगे। जब पंजीयन हो जाएगा तब सरकारी योजनाओं का पूरी तरह से लाभ उठा सकते हैं इस अवसर पर निगम के अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी अग्रवाल आश्वासन दिया कि महिलाओं की पूरा सहयोग करेंगे और उन्हें ऋण भी दिलाएंगे ताकि वे स्वरोजगार की ओर एक नई कदम बढ़ा सके और घर की रसोई से निकल कर खुद को आत्मनिर्भर बनाने कि अपने सपने को पूरा कर सकें बैठक में कई महिलाओं ने विधायक देवेंद्र यादव से मांग की कि वे खुद का कुछ करना चाहते हैं इसके लिए वे ट्रेनिंग लेना चाहते हैं जैसे की ब्यूटीपार्लर सिलाई कढ़ाई इस तरह की स्वरोजगार से संबंधित केला का ट्रेनिंग लेने के लिए भी महिलाओं ने अपनी रूचि दिखाई तो विधायक देवेंद्र यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे सभी आपस में मिलकर चर्चा कर लें कि उन्हें किन किन कलाओं का प्रशिक्षण लेना है उसके बाद वे स्वयं एक्सपार्ट को बुलाकर सभी को उन सभी कलाओं का प्रशिक्षण दिलाएंगे ताकि वे उन कलाओं को सीख कर खुद उस में पारंगत हो सके और खुद को स्वरोजगार चला सके।