भिलाई। 15 अगस्त : दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा भिलाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई मे संपन्न हुआ। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती खांडेकर द्वारा संयुक्त रुप से ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज तिरंगे को नमन किया गया एवं संविधान निर्माता डा. बाबा साहेब आम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये गये।
समारोह मे उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए नीतू डोंगरे ने कहा कि बहुसंख्यक समाज को एकजुट होकर इस आजादी की रक्षा करनी चाहिए। भारती खांडेकर ने कहा कि नमक सत्याग्रह और सविनय अवज्ञा आंदोलन के जरिए अहिंसक तरीके से महात्मा गाँधी के त्याग और कलम की ताकत के जरिए देश की जनता को संवैधानिक आजादी दिलाने वाले डा. बाबा साहेब आम्बेडकर का अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। अनिल मेश्राम ने कहा कि अंग्रेजो से खुलकर लोहा लेने वाले शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल और खुदीराम बोस सहित तमाम जाबांजो की कुर्बानी को रहती दुनिया तक नही भुलाया जा सकता, गरम दल और नरम दल दोनो ही देश की आजादी मे कारगर साबित हुऐ है। समारोह को सुधेश रामटेके, गीताकिरण श्यामकुवर, वंदना बौद्ध, संगीता खोब्रागड़े, कल्पना गजभिये व महासचिव जयश्री बौद्ध तथा अरूण श्यामकुवर, खरेन्द्र मेश्राम, ठाणेन्द्र कामडे, अजय रामटेके, यशवंत रामटेके आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई मे शामिल सभी शहीदो की शहादत को नमन करते रहना और उनके त्याग व बलिदान को नही भुलाना ही हमारी देशभक्ति होगी।