भिलाई । जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई नगर के द्वारा अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जवाहर लाल अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई में केजुअल्टी के पास स्वतंत्रता सेनानानियो के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि द्वीतीय विश्व युद्व में समर्थन देने के बाद भी अंग्रेज भारत को स्वतन्त्र करने तैयार नही हुए तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आजादी की अंतिम जंग का एलान किया था। तभी ब्रिटानिया हुकूमत डर कर 1947 में भारत को आजाद किया। प्रदेश महामंत्री सीजू एंथोनी कहा कि 8 अगस्त 1942 को मुंबई के अधिवेशन में भारत छोड़ो का प्रस्ताव पास किया। 9 अगस्त को मुंबई के जिस मैदान में इस आंदोलन की शुरुवात हुई उस मैदान का नाम क्रांति मैदान हो गया। इसलिए 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। गांधी जी ने इस अवसर पर करो या मरो का नारा भी दिया था। भारत देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश वघेल के लोकवाणी कार्यक्रम को बैठकर सुना गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई भी दिया। क्रांति दिवस के अवसर पर अन्तव्यवसायी सहकारिता वित्त निगम के उपाध्यक्ष नीता लोधी, प्रदेश महामन्त्री सीजू एंथोनी, महामन्त्री नीलेश चौबे, जी याकूब, प्रभाकर जनबन्धु, डी कामराजु, संदीप द्वीवेदी, सौरभ दत्ता, राजीव यादव, लाडू राम सिन्हा, अफरोज खान, सुमित सिंह, एल चैतन्य, नरेश सागर वंशी, चुरामन साहू,श्याम नारायण, डी नारायण, मोहम्मद हसरत ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
स्वतंत्रता के सेनानियों को याद किए कांग्रेसियों ने
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment