भिलाई। बाल दिवस के अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा आर्टस् क्लब के साथ आयोजित मातृ-शिशु युगल के लिए “रंगोली प्रतियोगिता” का उदघाटन श्रीमती राधिका श्रीनिवासन, महाप्रबंधक, नगर सेवाएं ने नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में किया।
यह प्रतियोगिता “आजादी का अमृत महोत्सव” समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया है, जो मार्च 2021 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू हुई थी।
इस प्रतियोगिता में बीएसपी कर्मचारी की पत्नी (या स्वयं) और बच्चा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।
सयंत्र के आर सी एल विभाग में सीनियर तकनीशियन राजेन्द्र कुमार वर्मा की पुत्री काजोल वर्मा को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया। एच आर डी विभाग सीनियर स्टाफ असिस्टेंट अतुल कुमार जैन के परिवार से शशरी मिली जैन और श्रीमती सौम्या जैन को द्वितीय पुरस्कार के लिए चुना गया। परचेज विभाग में डी जी एम श्रीमती यामिनी ताम्रकार एवम उनके पुत्र शुभरव ताम्रकार की जोड़ी को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया।
प्रतियोगिता में बनाये गए रंगोली को शहर के नामी पेंटर गिल्बर्ट जोसफ और सयंत्र के चिकित्सा विभाग में कार्यरत रंगोली में निपुण श्रीमती वंदना वैश्य ने जज किया। प्रतियोगिता के उद्घघाटन के दौरान महाप्रबंधक जन सम्पर्क, सम्पर्क एवम प्रसाशन, जैकब कुरियन, महाप्रबंधक जन सम्पर्क, एस के दरीपा, सहायक महाप्रबंधक श्रीमती अपर्णा चंद्रा, वरिष्ठ प्रबन्धक जवाहर वाजपाई एवम आर्ट्स क्लब के सचिव पी के नंदी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन में जनसंपर्क विभाग के देवप्रसाद एवम त्रिलोचन ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग किया।
नेहरू आर्ट गैलरी में आगंतुकों के लिए रंगोली 14 नवंबर से 17 नवंबर, 2021 तक खुली रहेगी। सभी भिलाईवासियों को रंगोली देखने के हेतु नेहरू आर्ट गैलरी में आमंत्रित किया जाता है।