भिलाई। 20 जून : एशिया की सबसे बड़े प्लांट भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत अफसर व कर्मी महिलाओं की भी ईज्जत करना भूलते जा रहे है। जहा एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस कोरोना की संकट की घडी में देश व राज्य के लोगो को स्वयं की रोजगार कार्य करने की अलख जगा रहे है। वही केंद्रीय सरकार का उपक्रम भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग के तोड़ूदस्ता में पदस्थ लोगो द्वारा केवल गरीब तबके के अस्थाई सब्जी बेचने वाले महिलाओं को परेशान करने का कार्य कर रहे हैं । इसी घटना का शिकार हुई सेक्टर 9 चौक के पास अस्थायी रूप से सब्जी का व्यवसाय करने वाली एक शिक्षित बेरोजगार सगुण नामक महिला है जो कि पावरहाउस आईटीआई के पीछे निवासरत है वे अपने परिवार का पालन पोषण व आजीविका चलाने हेतु यहां पहुंच कर सब्जी बेचने का कार्य कर रही थी । 19 जून के दोपहर को सेक्टर 9 नेहरू अस्पताल के सामने कच्चा कटहल बेच रही थी तभी बीएसपी नगर सेवा के अधिकारी ताम्रकार पहुंचकर सार्वजनिक स्थल पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए तराजू सामग्री को जप्त कर ले गए और धमकात हुए कहा गया कि दोबारा आपने दुकान लगाई तो खैर नहीं । घटना के वक्त सड़क से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने इस घटना के संबंध में महिला से चर्चा करने के उपरांत महिला को साथ में लेकर सेक्टर 6 कोतवाली थाना पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव से मुलाकात की गई और लिखित शिकायत देकर सुमन शील ने बताया कि इस कोरोना संक्रमण के समय लोगो की आर्थिक स्थिति ख़राब चल रही है जिस कारण कई लोग सब्जी बेचने जैसे कार्य कर रहे है जिसके चलते शिक्षित होने के बावजूद अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए पावर हाउस आईटीआई के पीछे निवासरत इस महिला ने सेक्टर 9 चिकित्सालय हॉस्पिटल के सामने सब्जी बेचने का कार्य की है जो नगर सेवा विभाग के लिए गलत है परंतु वही दूसरी ओर बीएसपी की करोडो की जमीं पर आये दिन अवैध कब्जों की बाढ़ , जगह-जगह भेस खटाल, मुर्गी पालन , कबाड़ी का कार्य कर रहे है लेकिन नगर सेवा विभाग के अफसरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने आँखों में काली पट्टी बांध रखी है। महिला को उनका तराजू आदि सामग्री दिलवाने तथा अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। घटना से अवगत होने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महिला को उनका तराजू सहित समस्त सामग्री दिलवाने का आश्वासन दिया गया है ।