भिलाई 3 अप्रैल : सेक्टर में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर “सेक्टर 7 स्वच्छता मिशन” के संयोजक छत्रपाल साहू के नेतृत्व में बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक यू.के. झा को ज्ञापन सौंपकर निराकरण हेतु अपील की गई। महाप्रबंधक ने मुख्य रूप से पानी में गंदगी की समस्या को सुनते हुए तुरंत जांच के आदेश जारी किए। साथ ही साथ संबंधित विभाग के अधिकारी को पानी की परीक्षण करने हेतु क्षेत्र में भेजने के आदेश जारी किए। चार बिंदुओं में लिखी गई समस्याओं को सुनने एवं निराकरण हेतु त्वरित आदेश देने हेतु बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक एवं उनकी सहयोगी टीम का स्वच्छता मिशन टीम एवं सेक्टर 07 वासियों की ओर से सहयोग करने पर सादर आभार संप्रेषित किया।