Ro 11734/85
भिलाई 11 अप्रैल (सीजी संदेश)।सेक्टर एक स्थित क्रिकेट मैदान में खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। एक से बढ़कर एक मैच को देखकर दर्शक रोमांचित हो रहे हैं। जीती बाजी को हारना और हार रहे बाजी को जीतना ही क्रिकेट में निश्चिता में अनिश्चिता का प्रमाण है। पहला मैच वार्ड 29 वृंदा नगर वार्ड 26 रामनगर के मध्य खेला गया। वार्ड 29 वृंदा नगर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वार्ड 26 रामनगर ने पहले बैटिंग करते हुए, जय के 28 रन की बदौलत निर्धारित ओवरों में 54 रन बनाए वार्ड 29 ने 6.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। जिसमें दिनेश ने शानदार 32 रन बनाए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच वार्ड 28 प्रेम नगर विरुद्ध वार्ड 30 मदर टैरेसा नगर के मध्य खेला गया मदर मदर टेरेसा नगर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वार्ड 28 ने बैटिंग करते हुए, कमल यादव के 18 रनों की बदौलत 8 ओवर में 69 रन बनाए। वार्ड 31 नहीं 7.4 ओवर में ओम के शानदार 30 रनों की बदौलत मैच जीत लिया। इस मैच के मुख्य अतिथि भोला साहू महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा थे। वार्ड 33 संतोषी पारा विरुद्ध वार्ड 32 बैकुंठ धाम के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर वार्ड 33 में क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी वार्ड 32 के बल्लेबाज सरबजीत के 50 रनों की बदौलत 90 रन बनाए। वार्ड 33 की पूरी टीम 63 रन बनाकर आउट हो गई। मैच के अंपायर जयप्रकाश आर्य ,राधेश्याम ,संतोष प्रसाद ,अमित हरपाल और हरिशंकर थे। स्कोरर हेमंत कुमार कॉमेंटेटर तुषार शर्मा व मैच रेफरी आजाद खान थे।उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष ललित मोहन ने दी।