भिलाई। 03 नवंबर, 2022, (सीजी संदेश) : कैलाश नगर भिलाई स्थित सेंट थॉमस मिशन संस्थापक स्वर्गीय बिशप स्टेफानोस मार थियोडोशियस का 15 वाँ मेमोरियल फेस्ट का आयोजन सेंट थॉमस मिशन के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के साथ 4 एवं 5 नवंबर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुरुआत 04 नवंबर को शाम 07 बजे रैली के होगी जो कि हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी से शुरू होकर सेंट थॉमस मिशन चेपल कैलाश नगर पहुंचेगी। सेंट थॉमस मिशन के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के दौरान शाम 7:45 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस वर्ष का मार थियोडोशियस मेमोरियल अवार्ड इंडियन ऑर्थोडॉक्स चर्च के सर्वोच्च प्रधान मार बेसोलियस मारथोमा तृतीय को प्रदान किया जाएगा। वे कई दशकों से दलितों, मानसिक रोगियों, भीमरों, जरूरतमंदों के उद्धार तथा शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, रायपुर के आर्चबिशप डॉ. हेंडरी ठाकुर, डॉ. जोसेफ मार डायनोसिस, मेट्रोपोलिया मार एबोसियस एवं कोलकाता के अन्य अधिकारीगण स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।