दुर्ग। 10 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल बोरसी में शिक्षकों, वाहन चालकों एवं अन्य स्टॉफ का नेत्र परीक्षण कर नि: शुल्क चश्मा वितरण किया गया। जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सा अधिकारी वीएस राव के नेतृत्व में शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें लगभग 30 लोग नेत्र समस्या से ग्रस्त पाए गए जिन्हें नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती रॉबी बनर्जी ने कहा कि पहली बार स्कूल में इस तरह का नेत्र परीक्षण कार्यक्रम किया गया है। इससे हमारे यहां के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आया बाई, क्लीनर, कंडक्टर, ड्राइवर एवं अन्य स्टॉफ के लोग लाभान्वित हुए हैं. इन्हें निशुल्क चश्मा वितरण करने पर जिला चिकित्सालय, नेत्र चिकित्सा अधिकारी वीएस राव एवं अन्य स्टाफ का उन्होंने आभार जताया।
इस दौरान श्रीमती माधवी नायडू, ममता थिटे, नलिनी ठाकुर, संपा कुंडू, भूमिका, कुमारी शेरिन, श्रीमती रुचिका पिलाई, रुचि ताम्रकर, श्रुति श्रीवास्तव, नीलम, वीणा विनीता गुप्ता, दिलीप साहू, गोविंद निषाद एवं सभी चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे।